कमाई विदेश में, निवेश भारत में... साल 2021 में देश में आया 87 अरब डॉलर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Nov 24, 2021 06:57 PM IST
हर साल की तरह इस साल (2021) भी विदेश से पैसे भेजने के मामले में भारत नंबर एक पर रहा. इस साल विदेश से भारत में 87 अरब डॉलर भेजे गए, जिसमें से 20 परसेंट से ज्यादा रकम अमेरिका से भेजी गई. वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत के बाद चीन, मैक्सिको, फिलीपींस और मिस्र का स्थान हैं.