सामान असली है या नकली? कैसे करें पहचान, ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले जान लें जरूरी बातें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 29, 2022 01:39 PM IST
Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, इसके साथ ही हर रोज फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से कुछ प्रोडक्ट्स मंगवाते हैं, लेकिन हमें पता नहीं होता कि वे सामान असली है या नकली. कई बार नकली सामान आने की संभावना रहती है और ग्राहक असली-नकली के अंतर को लेकर परेशान रहता है. जानिए कैसे करें कैसे असली और नकली सामान के बीच अंतर.
1/7
सही वेबसाइट से करें शॉपिंग
अगर किसी ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध सामान के नाम में आपको गलती लग रही हो तो हो सकता है कि वह प्रोडक्ट नकली हो सकता है.कई बार ब्रांड नाम से मिलते-जुलते नाम रखकर कुछ कंपनियां ग्राहकों को भ्रमित करने की कोशिश करती है. ब्रांडेड प्रोडक्ट जिस नाम से आते हैं उनके नाम की एक विशेष पहचान होती है. इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए.
2/7
ऑनलाइन रिव्यू और फीडबैक देखें
हर ऑनलाइन साइट पर प्रोडक्ट को लेकर कस्टमर रिव्यू भी होते हैं. वहां आप आसानी से चेक कर सकते हैं. इससे आपको आसानी से पता लग जाएगा कि पहले खरीदे गए ग्राहकों का वह प्रोडक्ट कैसा है. अगर आपको रिव्यू सही नहीं लगते हैं तो खरीदारी करने से बचना चाहिए. साथ ही ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त हमेशा चेक करना चाहिए कि जहां से प्रोडक्ट को खरीद कर रहे हैं उसका फिजिकल एड्रेस, ईमेल, फोन नंबर और कांटेक्ट डिटेल होना चाहिए.
TRENDING NOW
3/7
रिटर्न पॉलिसी जरूर चेक करें
4/7
नामी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से करें खरीदारी
ऑनलाइन शॉपिंग हमेशा मार्केट में मौजूद नामी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से करें. क्योंकि इन कंपनियों का यूजर बेस बहुत बड़ा होता है इसलिए अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हरसंभव कदम उठाते हैं ताकि कस्टमर को किसी तरह की परेशानी ना हो. ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप पॉपुलर वेबसाइट जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा या दूसरी बड़ी वेबसाइट से ही शॉपिंग करें. ये सारी वेबसाइट मल्टी ब्रांड हैं जहां आपको सारा सामान मिलेगा. आप चाहें तो किसी प्रोडक्ट की अपनी वेबसाइट से भी शॉपिंग कर सकते हैं
5/7
पार्सल आते ही करें चेक
सबसे अहम और जरूरी बात है कि जब भी आप किसी भी ई-कॉमर्स साइट से प्रोडक्ट मंगवाए तो डिलीवरी के दौरान सामान को पूरी तरह चेक कर लें. क्योंकि कई बार देखने को मिला है कि पैकेज में प्रोडक्ट ही नहीं निकलता है. कभी-कभी तो आलू और पत्थर भी पैकेट के अंदर से निकले हैं. शिपमेंट के दौरान इस तरह की धोखाधड़ी की संभावना रहती है.
6/7