रसोई गैस कंज्यूमर्स को बड़ी राहत, अब कहीं से भी भरवा सकते हैं LPG सिलेंडर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jul 26, 2021 07:39 PM IST
Government LPG portability policy: रसोई गैस LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले कंज्यूमर्स को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है. अब आप अपना डिस्ट्रीब्यूटर खुद चुन सकते हैं और कहीं से भी अपना LPG सिलेंडर भरवा सकते हैं. सरकार ने सोमवार को संसद में अपनी LPG रीफिल की पोर्टेबिलिटी योजना के बारे में बताया है. इसके तहत LPG कंज्यूमर्स अपने पसंद का डिस्ट्रीब्यूटर खुद चुन सकते हैं.
1/5
सभी तक पहुंचे किफायती ऊर्जा
2/5
परफॉरमेंस के आधार पर चुने डिस्ट्रीब्यूटर
जब ग्राहक LPG रीफिल करने के लिए मोबाइल ऐप/कस्मटमर पोर्टल खोलेगा और लॉग-इन करेगा तो उसे डिलीवरी डिस्ट्रीब्यूटर्स की पूरी लिस्ट दिखाई देगी साथ उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर रेटिंग भी होगी. जिससे ग्राहक को अच्छा डिस्ट्रीब्यूटर्स चुनने में मदद मिले. इससे डिस्ट्रीब्यूटर्स पर भी अपनी परफॉर्मेंस सुधारने का दबाव बनेगा. (Source: PTI)
TRENDING NOW
3/5
कंज्यूमर्स को मिलेगी बेहतर सुविधा
4/5