ESIC ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए उठाए ये कदम, आसान होगी कोरोना से लड़ाई
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jun 29, 2020 02:38 PM IST
कोरोना महामारी के इस दौर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. ESIC ने इस बीच 6 ऐसे कदम उठाए हैं जिनसे कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के साथ ही कोरोना वायरस से लड़ाई भी आसान होगी. आइये जानते हैं ESIC के इन प्रयासों के बारे में.
1/5
ESIC ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए उठाये ये कदम
2/5
ESIC के सदस्य कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए ESIC ने कई अस्पतालों से टाईअप किया है
TRENDING NOW
3/5
6 अस्पतालों में क्वारंटीन सेंटर शुरू किया
4/5
कोविड 19 सेंपल टेस्टिंग की सुविधा शुरू की
ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल फरीदाबाद में इनहाउस कोविड 19 सेंपल टेस्ट करने की सुविधा शुरू की है. हैदराबाद स्थित ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सनत नगर में डीआरडीओ की मदद से देश का पहला आईसीएमआर एप्रूव्ड कोविड 19 सैंपल कलेक्शन मोबाइल लैब शुरू की गई है. इस लैब का नाम Mobile BSL 3 VRDL Lab रखा गया है.
5/5