Cyber Fraud: डिजिटल बैंकिंग के दौर में बढ़ा साइबर अपराध, गलत लिंक पर क्लिक करने से बचें, इन बातों का रखें खास ख्याल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 06, 2022 04:03 PM IST
Cyber Fraud Tips: कुछ सालों में देश में डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग का चलन तेजी से बढ़ा है. इसके साथ ही प्रतिदिन साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं भी बढ़ी हैं. आजकल ऑनलाइन फर्जी सॉफ्टवेयर (Fraud Software) और ऐप्स की बाढ़ आ गई है. यह सभी ऐप्स सारी जानकारियां चुरा लेती है और आपके अकाउंट (Bank Account Fraud) को भी खाली कर सकती है. ऐसे में आपको इस तरह के ऐप्स से सावधान रहने की जरूरत है. लेकिन जब भी हमारे साथ ऐसा होता है तो जानकारी की कमी के कारण हम तुरंत धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज नहीं करा पाते हैं. ऐसे में कुछ तरीकों के जरिए लोग मिनटों में अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगे.
1/6
लॉटरी के नाम पर होती है ठगी
यह फर्जी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने वाले लोग लोगों को लॉटरी आदि जैसी चीजों का लालच देकर उनके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं. ऐसा ही एक फर्जी सॉफ्टवेयर है मालवेयर (Malware). मालवेयर की मदद से यूजर के सिस्टम में घुसकर साइबर अपराधी आपकी सभी जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं और बाद में इसका गलत इस्तेमाल करते हैं.
2/6
क्या है मालवेयर?
मालवेयर सॉफ्टवेयर (Malware) की मदद से साइबर अपराधी आपके मोबाइल या लैपटॉप में घुस जाते हैं. इसके बाद वह आपके मोबाइल में स्टोर की गई जानकारी को चुरा लेते हैं. इसके बाद वह इसका गलत इस्तेमाल करते हैं. यह आपके क्रेडिट कार्ड नंबर (Credit Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Account Details) आदि की जानकारी लेकर इसका गलत इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही कुछ मालवेयर आपके कंप्यूटर में मौजूद फाइल्स और जानकारी को करप्ट कर देते हैं.
TRENDING NOW
3/6
पोर्टल की सही तरीके से करें जांच
साइबर अपराधी आधिकारिक वेबसाइट की तरह ही फर्जी वेबसाइट (Fraud Website) बना लेते हैं. इसमें ग्राहकों को फंसाने के लिए कई तरीके के ऑफर्स दिए जाते हैं. इसके बाद ग्राहक के अकाउंट के बैंक डिटेल्स (Bank Details) लेकर उससे पैसे लूट लिए जाते हैं. ऐसे में किसी तरह के लोन या जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले सही तरीके से जांच कर लें. इसके साथ ही मैसेज या ईमेल के जरिए आए लोन के ऑफर्स के लिंक पर बिना सोचें समझे कभी न क्लिक करें.
4/6
इन बातों का रखें खास ख्याल
5/6
साइबर कैफे से डॉक्यूमेंट शेयर न करें
जब भी आपको कोई डॉक्यूमेंट शेयर करना हो तो एक बात का ध्यान रखें कि डॉक्यूमेंट हमेशा अपने पर्सनल लैपटॉप से अपलोड करें. साइबर कैफे से डॉक्यूमेंट अपलोड करने से आपके डॉक्यूमेंट गलत हाथ में लग सकते हैं और आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. साथ ही अपने काम को पूरा करने के बाद आप ब्राउजिंग हिस्ट्री, डाउनलोड फाइल्स (Download Files) को सिस्टम से डिलीट कर दें. कोशिश करें कि अपने घर के नेटवर्क पर ही आप इस तरह के जरूरी काम करें.
6/6