Ind vs Eng: लॉर्ड्स में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत, विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Aug 17, 2021 02:18 PM IST
Indian team historic victory against England in the second Test of five-match series at Lords: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) मैच में भारत ने 151 रन से जीत हासिल की. मैच के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को दो सेशन में ऑल आउट कर सीरीज में बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल कर ली. मैच के चौथे दिन इंग्लैंड जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन पांचवें दिन मोहम्मद शमी ने अर्धशतक जड़कर मैच को भारत के पक्ष में ला दिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम की इस जीत से बेहद खुश हैं, लॉर्ड्स के मैदान पर इस जीत के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
1/4
विराट कोहली की कप्तानी में टीम को मिली 37वीं जीत
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तीनी में भारत ने 37 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है. कोहली ने वेस्टइंडीज के महान कप्तान रहे क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. अब वह दुनिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में इस समय सबसे सफल कप्तान साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं. स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 53 मैच जीते हैं. स्मिथ के बाद रिकी पोंटिंग के नाम सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
2/4
लॉर्ड्स पर भारतीय टीम की तीसरी जीत
लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) मैच को अपने नाम कर भारतीय खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें टेस्ट की बेस्ट टीम कहा जाता है. लॉर्ड्स के मैदान पर यह भारत की तीसरी टेस्ट जीत है. भारत ने 1986 और 2014 में यहां जीत दर्ज की थी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी बार भारत यहां जीत हासिल करने में सफल रही थी. इस मैच के लिए केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस टेस्ट मैच में सिराज ने 8 विकेट लिए. जबकि राहुल ने बल्ले से पहली पारी में शतक जड़कर भारत को मजबूत स्कोर दिलाने का काम किया था. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
TRENDING NOW
3/4
टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
ऐसा पहली बार था जब इंग्लैंड की एक ही पारी में उसके दोनों ओपनिंग बल्लेबाज 0 पर आउट हो गए हों. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों दोनों ही पारियों में भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए. इसके अलावा भारत के नंबर 9 और नंबर 10 के बल्लेबाजों ने जिस तरीके की बल्लेबाजी की, वह भी काबिले तारीफ है. मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया. शमी ने पहला पचासा भी इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाया था. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
4/4