Plastic बैन के बाद बदले दिखेंगे रोजमर्रा के सामान के पैकेट, मिलेंगे पेपर स्ट्रॉ, सिगरेट के पैकेट पर भी दिखेगा फर्क
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Jul 02, 2022 04:53 PM IST
Single use Plastic ban: एक बार यूज होने वाले प्लास्टिक (एसयूपी) पर बैन लगाने की घोषणा पिछले साल की गई थी और यह बैन 1 जुलाई से अमल में आ गया है. ऐसे में एफएमसीजी सहित कई कंपनियां अपने सामान की पैकेजिंग में बदलाव पर काम करना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में आपको रोजमर्रा के सामान की पैकेजिंग बदली-बदली सी दिखेगी. कंपनियां वैकल्पिक साधनों की तलाश में है.
1/5
प्लास्टिक स्ट्रॉ की जगह कागज से बने स्ट्रॉ
2/5
दूसरे ऑप्शन की इन कंपनियों ने तलाश की शुरू
TRENDING NOW
3/5
सिगरेट कंपनियों ने भी बदला तरीका
सिगरेट बनाने वाली कंपनियों ने भी सिगरेट के पैक पर लगने वाली पतली प्लास्टिक परत के विकल्प के तौर पर प्राकृतिक रूप से नष्ट हो जाने वाली (बायोडिग्रेडेबल) परत का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. सिगरेट उद्योग की संस्था टोबैको इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इस कदम की प्रशंसा की है. आईटीसी, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया,वीएसटी इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां इसकी सदस्य हैं.
4/5
सप्लाई बाधित होने की भी चिंता
5/5