कोरोना से नहीं बिक सकी 20 लाख टन चीनी, घट गई आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक की डिमांड
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jun 21, 2020 06:26 PM IST
देश के विभिन्न हिस्सों में होटल, कैंटीन, ढाबा, रेस्तरां खुलने से चीनी (Sugar) की डिमांड में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है, जिससे कैश के संकट (Cash crisis) से जूझ रही चीनी मिलों की आर्थिक सेहत सुधरने की उम्मीद जगी, लेकिन कोरोना ने चालू सीजन में 20 लाख टन चीनी की खपत में चपत लगा दी है, जिसकी कसक चीनी उद्योग में बनी हुई है. कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने जब 25 मार्च से देश में कम्प्लीट लॉकडाउन की अनाउंसमेंट कर दी थी.
1/5
आइस्क्रीम और सॉफ्ट ड्रिंक की बिक्री इसलिए घटी
2/5
चीनी मिलों के लिए चीनी बेचने का कोटा
TRENDING NOW
3/5
जून में धीरे-धीरे जोर पकड़ रही डिमांड
4/5
देश में चीनी का उत्पादन
5/5