कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), अनन्या पांडेय (Ananya Panday) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' रिलीज हो चुकी है. इस मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस समय इस मूवी के लेकर लोगों में काफी क्रेज है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, इस मूवी ने अब तक कुल 35.94 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन दिनों में कमाए 35 करोड़ रुपए

boxofficeindia.com के मुताबिक, शुक्रवार को मूवी ने 9.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं शनिवार को मूवी ने 12.33 करोड़ और रविवार को 14.51 करोड़ रुपए की कमाई की है. कार्तिक आर्यन की 'पति पत्नी और वो' ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल 35.94 करोड़ रुपए कमाए हैं. रविवार की कमाई में 20 फीसदी का उछाल आया और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म सोमवार को भी अच्छा बिज़नस करेगी. 

पानीपत को दी कड़ी टक्कर

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक कार्तिक आर्यन की इस मूवी ने 'लुका छुपी' के मुकाबले काफी दमदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही मूवी ने पानीपत को भी कड़ी टक्कर दी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: 

 

आज्ञाकारी बेटे के रोल में हैं कार्तिक आर्यन

'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक आज्ञाकारी बेटे की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं, भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) कार्तिक आर्यन की पत्नी का रोल निभा रही है. फिलहाल कार्तिक की यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी है. इस फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की जोड़ी खूब जमी है.