Passport verification: पासपोर्ट को लेकर हमारा कोई भी काम अटकता है तो हमारे सामने लंबे-चौड़े कागजी कार्रवाई का डर खड़ा हो जाता है, लेकिन पिछले कुछ वक्त में चीजें काफी आसान हो गई है. बहुत सारा प्रोसेस ऑनलाइन आ जाने से हमारे कई काम पहले के मुकाबले ज्यादा जल्दी और आसानी से हो जाते हैं.. अब पुलिस वेरिफिकेशन कराना भी पहले से बहुत आसान हो जाएगा. अब इसके लिए एक खास ऐप ही लॉन्च किया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को फास्ट बनाने के लिए mPassport Police App लॉन्च किया है. यह कदम न केवल पासपोर्ट वेरिफिकेशन प्रोसेस को सुगम बनाएगा बल्कि पासपोर्ट को समय पर अपडेट करने और जारी करने में भी मदद करेगा.

विदेश मंत्रालय ने लॉन्च किया है नया mPassport Police App

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली को और कारगर बनाने और तेज करने के लिए एक mPassport Police App पेश किया है. दिल्ली में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने कहा, पुलिस वेरिफिकेशन पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली का एक अभिन्न अंग है. प्रक्रिया को कारगर बनाने और तेज करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इस प्रक्रिया को और तेज करने के लिए, विदेश मंत्रालय ने एमपासपोर्ट पुलिस ऐप पेश किया है.

15 दिनों का काम 5 दिनों में निपटेगा

दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट समर्पित किए. इससे पुलिस वेरिफिकेशन और रिपोर्ट जमा करने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि टैबलेट का उपयोग कर वेरिफिकेशन टाइम को 15 दिन से घटाकर पांच दिन कर देगा, प्रभावी रूप से पासपोर्ट जारी करने की समय सीमा को 10 दिन कम कर देगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने कहा है कि वह कुशल सेवा वितरण और डिजिटल इंडिया के लिए प्रतिबद्ध है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें