Eating out latest report: देश में 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग साल 2021 में अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में खाना गए और इनमें भी सबसे ज्यादा संख्या दिल्लीवासियों की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, डाइनआउट ट्रेंड्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. भारत के सबसे बड़े डाइनिंग आउट और रेस्तरां टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ‘डाइनआउट’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2021 में बाहर खाना खाने वाले लोगों ने औसत 2,670 रुपये का बिल अदा किया. साल 2020 में यह आंकड़ा 1,907 रुपये था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली को तीसरी बार मिला ये खास तमगा

खबर के मुताबिक, दिल्ली (Delhi) को बाहर खाना खाने वालों की राजधानी होने का तमगा लगातार तीसरी बार मिला. बाहर खाने वाले लोगों में से 32 फीसदी दिल्ली (delhi restaurants) से जबकि 18 प्रतिशत बेंगलुरु से थे. डाइनआउट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकित मल्होत्रा ने कहा कि बीते वर्ष, बाहर खाने पर आए खर्च में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, इसके बावजूद लोगों ने बचत भी की.

बटर चिकन, दाल मक्खनी और नान की डिमांड सबसे ज्यादा

रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भेाजन में बटर चिकन, दाल मक्खनी और नान रहे. 38 प्रतिशत भारतीयों ने इन्हें पसंद किया जबकि 18 फीसदी लोगों ने चाइनीज और 16 फीसदी ने कॉन्टीनेंटल भोजन पसंद किया. इसमें कहा गया कि घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) की वजह से खर्च योग्य इनकम बढ़ने की वजह से देशभर में घर से बाहर जाकर महंगे भोजन का ट्रेंड 120 प्रतिशत बढ़ा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शराब पीने में बेंगलुरु आगे

रिपोर्ट के मुताबिक शराब पसंद करने वालों की राजधानी के रूप में बेंगलुरु उभरा है. जहां अकेले दिसंबर में ही 50,000 लीटर शराब की खपत हुई. बाहर खाने के लिए पसंदीदा स्थलों में दिल्ली (food place in delhi) का कनॉट प्लेस (connaught place food) पहले स्थान पर है, इसके बाद मुंबई में लोअर परेल, बेंगलुरु में व्हाइटफील्ड, चेन्नई में त्यागराया नगर और कोलकाता में सॉल्ट लेक आते हैं.