Operation Hafta Vasooli: आंध्र प्रदेश ने चलाया 207 फर्जी लोन ऐप पर डंडा, 75 केस में 80 लोगों की हुई गिरफ्तारी
Operation Hafta Vasooli- Fake Loan App: आंध्र प्रदेश पुलिस ने 2022 में फेक लोन से जुड़े 75 मामलों को दर्ज किया है, जिसमें 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Operation Hafta Vasooli- Fake Loan App: फर्जी चाइनीज लोन ऐप के शिकंजे से आम लोगों को बचाने के लिए चलाए गए ZEE Business की मुहिम ऑपरेशन हफ्ता वसूली का एक बड़ा असर देखने को मिला है. पिछले एक साल में आंध्र प्रदेश में फर्जी लोन देने वाले 207 ऐप (Fake Loan App) की पहचान की गई है, जिसमें से 173 ऐप को डिलीट भी करा दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने कुल 75 मामले दर्ज किए हैं और इन मामलों में 80 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपनी सालाना क्राइम रिपोर्ट (Andhra Pradesh Annual Crime Report) में बताया कि पुलिस द्वारा लगातार मॉनिटरिंग और फॉलो अप करने से मामलों की पेंडेंसी कम हुई है और ज्यादातर दर्ज मामलों में पुलिस ने चार्ज शीट फाइल की है.
207 फर्जी लोन ऐप का खुलासा
आंध्र प्रदेश पुलिस में डीजीपी श्री के.वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी (DGP Shri K.V Rajendranath Reddy) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फर्जी लोन ऐप के जरिए उत्पीड़न के 75 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें विशेष SOP के माध्यम से 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 207 फर्जी लोन ऐप की पहचान की गई, जिसमे से 173 को हटा दिया गया. उन्होंने आगे बताया कि नियमित निगरानी और प्रभावी पुलिसिंग, चार्जशीट दाखिल करने से लंबित मामलों में कमी आई है.
♦️75 cases of illegal loan app harassments have been registered,80 People arrested through special SOP.207 Fake loan applications were identified & 173 deleted.
— Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) December 28, 2022
♦️Pendency in cases reduced with regular monitoring & effective policing,filing of charge sheets(5/8)
आंध्र प्रदेश पुलिस ने जारी किया टोल फ्री नंबर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि फर्जी लोन ऐप से जुड़े फ्रॉड और साइबर क्राइम में वृद्धि हुई. हालांकि इसके साथ ही इस पर लगाम लगाने के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1930 पर आई शिकायतों में भी वृद्धि हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:29 PM IST