Operation Ganga: भारतीय वायु सेना (IAF) 'ऑपरेशन गंगा' के तहत शनिवार को यूक्रेन के पड़ोसी देशों रोमानिया, स्लोवाकिया और पौलेंड से निकाले गए 629 भारतीय नागरिकों को वापस ले आई. शनिवार सुबह यह सभी नागरिकों को लेकर यह विमान वापस आया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना के तीन C-17 भारी भरकम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, जिन्होंने शुक्रवार को हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, शनिवार सुबह भारतीयों को लेकर वापस बेस पर उतरे.

 

भारतीय वायुसेना लेकर आई इतने नागरिकों को वापस

IAF ने ट्वीट कर बताया कि इन विमानों से 16.5 टन राहत सामग्री को बाहर ले जाया गया था. भारतीय वायुसेना ने इन तीन देशों से अभी तक 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं. IAF अपने साथ 26 टन राहत सामग्री ले जा चुकी है.

इससे पहले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि यूक्रेन से अभी तक 11,000 से अधिक भारतीयों को निकाला गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय नागरिकों के चल रहे निकासी अभियान और संघर्ष प्रभावित यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

चार केंद्रीय मंत्री गए है नागरिकों को वापस लाने

बता दें कि चार केंद्रीय मंत्री भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में गए हैं. हरदीप सिंह पुरी हंगरी में हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया में हैं, किरन रिजिजू स्लोवाकिया में हैं और वी के सिंह पोलैंड में हैं.

रूस ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों को बाहर निकालने के लिए शनिवार को सीजफायर की घोषणा की है. रूस ने भारतीय समयानुसार, सुबह 11:30 बजे इस युद्धविराम की घोषणा की है.