दशहरे के मौके पर भारतीय वायुसेना को पहला रफाल जहाज 08 अक्टूबर को मिलेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद इस विमान की डिलीवरी लेने के लिए फ्रांस पहुंच रहे हैं. 9 अक्टूबर को राजनाथ सिंह सीनियर वायु सेना अधिकारियों के साथ पेरिस जाएंगे. उनके साथ वाइस चीफ ऑफ एयर स्टॉफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा भी होंगे. फ्रांस से भारत को मिलने जा रहे इस लड़ाकू विमान में कई भारत में बने हुए उपकरण भी लगाए गए हैं.

 
रफाल के लिए तैयार हैं भारतीय पायलट
भारतीय पायलटों की एक टीम को फ्रांस वायुसेना ने पहले ही रफाल विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दे दी है. इंडियन एयर फोर्स 2020 तक अपने 24 और पायलटों को इन जहाजों को उड़ाने की ट्रेनिंग देगा. भारतीय एयर फोर्स अपने हरियाणा के अंबाला और पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर राफेल विमानों के एक एक स्क्वाड्रन तैनात करेगी.
 
फ्रांस से मिलने हैं 36 जहाज
भारत और फ्रांस सरकार के बीच हुए समझौते के तहत डसॉल्ट एविएशन भारत को 36 राफेल विमान देगी.ये समझौता सितंबर, 2016 में किया गया था. सरकार की कोशिश थी कि ये विमान जल्दी से हैंडओवर कर दिए जाएं, क्योंकि वायु सेना की तरफ से इन्हें जल्दी से सेना में शामिल करने का दबाव था.
 
रक्षा मंत्री करेंगे शस्त्र पूजा
खबरों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बार दशहरा पर फ्रांस में शस्त्र पूजन करेंगे. वे फ्रांस में ही रफाल लड़ाकू जहाज के साथ शस्त्र पूजा करेंगे. राजनाथ सिंह गृहमंत्री थे तब भी वो हर साल दशहरे पर शस्त्र पूजा करते थे. पिछले साल राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के जवानों के साथ बीकानेर में शस्त्र पूजा की थी.