भारत ने किया यह सफल परीक्षण, चीन और पाकिस्तान की बढ़ी चिंता
भारत ने रविवार को उड़ीसा तट के करीब स्थित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप के परीक्षण रेंज से रणनीतिक बैलिस्टिक मिसाइन अग्नि 04 का सफल परीक्षण किया. बालासोर के चांदीपुर रेंज में यह परीक्षण सुबह 08.30 बजे किया गया.
भारत ने रविवार को उड़ीसा तट के करीब स्थित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप के परीक्षण रेंज से रणनीतिक बैलिस्टिक मिसाइन अग्नि 04 का सफल परीक्षण किया. बालासोर के चांदीपुर रेंज में यह परीक्षण सुबह 08.30 बजे किया गया.
4000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है ये मिसाइल
कुछ दिन पहले इसी द्वीप से भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पांच का सफल परीक्षण किया था. अग्नि 04 मिसाइल लगभग 4000 किलोमीटर की रेंज में काम करने में सक्षम है. इस मिसाइल की लम्बाई 20 मीटर है और इसका वजन लगभग 17 टन का है. इस मिसाइल में बेहद आधुनिक एवियोनिक्स का प्रयोग किया गया है.
अग्नि 04 का पहला परीक्षण 20 जनवरी 2014 में किया गया था. यह मिसाइल पूरी तरह से भारत में विकसित हुई है. ये मिसाइल लगभग 01 टन के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.