UGC NET December 2023: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन शुरु, जानें परीक्षा की डेट और सभी डीटेल
UGC NET December 2023: NTA ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन शुरु हो गए हैं.
UGC NET December 2023: NTA ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन शुरु हो गए हैं. अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 28 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
UGC NET December 2023: NTA ने ट्वीट कर दी जानकारी NTA ने ट्वीट कर बताया कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरु हो गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.https://ugcnet.nta.ac.in के अलावा किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. 2. एक अभ्यर्थी को केवल एक ही आवेदन कर सकता है. अभ्यर्थियों को एक से अधिक आवेदन फार्म भरने की अनुमति नहीं होगी. एक से अधिक आवेदन पत्र भरने वाले ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ बाद में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. 3. उम्मीदवारों को एनटीए वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन में दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए. 4. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिया गया ई-मेल पता और मोबाइल नंबर सही है. 5. यदि किसी उम्मीदवार को यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने में कठिनाई आती है, तो वह 011 पर संपर्क कर सकता है . इसके अवाला 40759000 /011 - 69227700 या यूजीसी नेट दिसंबर से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल करें. 6. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट (www.nta.ac.in) पर जाकर किसी भी अपडेट के लिए https://ugcnet.nta.ac.in/ चेक करें. UGC NET December 2023: ऐसे करें आवेदन आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर जाएं. Public Notice UGC NET December 2023 for application पर क्लिक करें. इसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरें. इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट कर लें.