NPCI bharat bill payment: एनपीसीआई (NPCI ) भारत बिल पे (Bharat bill pay) ने अपने मंच पर टाटा पावर (Tata power) को जोड़ा है. NPCI की इस पहल के बाद ग्राहक अपने बिजली बिलों (electricity bill) का भुगतान बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से मंगलवार को एक रिलीज जारी की गई थी. इसके बाद टाटा पावर के अब 7 लाख से ज्यादा ग्राहक क्लिकपे (Click Pay) के जरिए पेमेंट कर सकेंगे.

ग्राहकों को मिलेगा फायदा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Subsidiary NPCI  भारत बिलपे ने टाटा पावर को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने की अनाउंसमेंट की है. रिलीज में जारी डिटेल के अनुसार, Tata power पहली ऐसी बिजली कंपनी है जो हाल में शुरू किए गए मंच से कनेक्ट हुई है. रिलीज में कहा गया है कि इससे कंपनी के कस्टमर्स अपने बिजली बिलों की पेमेंट बिना किसी परेशानी के सही ढंग से कर सकेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एनपीसीआई भारत बिलपे (NPCI Bharat Bill Pay) की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नूपुर चतुर्वेदी (Nupur Chaturvedi) ने कहा कि, 'हमें ट्रस्ट है कि इस पार्टनरशिप से बड़ी संख्या में टाटा पावर के ग्राहकों को बिजली बिल भुगतान के मामले में फायदा होगा.

बिजली के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चिंता

दरअसल 3 कृषि कानून की वापसी की अनाउंसमेंट के बाद अब बिजली डिपार्टमेंट मूवमेंट तेज करने के मूड में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कृषि कानून को वापस लेने की अनाउंसमेंट के बाद अब बिजली संशोधन बिल को लेकर आंदोलन तेज हो सकता है. इस बिल के संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने की आशंका के खिलाफ आंदोलन तेजी की रूपरेखा बन रही है.