यात्रियों के लिए बेंगलुरु हवाईअड्डे (Bangalore Airport) से विमान यात्रा करना महंगा होने वाला है. हवाईअड्डा शुल्क नियामक हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (AERA) ने इस हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों से टिकट के साथ वसूले जाने वाले उपयोगकर्ता विकास शुल्क में 120 प्रतिशत की भारी वृद्धि किए जाने को मंजूरी दी है. नई दर 4 महीने के लिए है. नई दिल्ली और मुंबई के बाद देश का इस तीसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डे की विस्तार परियोजनाओं के लिए धन जुटाने हेतु यह अनुमति दी गयी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंगलुरु हवाईअड्डा ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘एईआरए के आदेश के साथ घरेलू उड़ान के लिये उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) को 139 रुपये से बढ़ाकर 306 रुपये कर दिया गया है. वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मामले में यह 1,226 रुपये होगा जो पहले 558 रुपये था.’’ नई दरें मंगलवार से प्रभावी होंगी.

बयान में कहा गया है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिये नए शुल्क में क्रमश: 120 प्रतिशत और 119 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. संशोधित शुल्क 16 अप्रैल से 15 अगस्त के बीच खरीदे गये टिकट पर लागू होगा. बढ़ा हुआ शुल्क 16 अगस्त से वापस ले लिया जाएगा.

जी बिजनेस लाइव टीवी देखेंकुल 13,000 करोड़ रुपये की विस्तार योजना के दूसरे चरण में नये टर्मिनल का निर्माण, दूसरा रनवे, सड़क तक पहुंच और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट केंद्र का निर्माण शामिल हैं. इन कार्यों को मार्च 2021 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य है.