अब मच्छर से ही होगा डेंगू का इलाज, ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने खोज निकाली नई प्रजाति
Dengue Fever: आप जानते हैं कि अब डेंगू का इलाज एडीज मच्छरों से ही होगा. आपको जानकर काफी हैरानी हो रही होगी कि ये कैसे संभव हो सकता है.
अब मच्छर से ही होगा डेंगू का इलाज, ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने खोज निकाली नई प्रजाति
अब मच्छर से ही होगा डेंगू का इलाज, ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने खोज निकाली नई प्रजाति
Dengue Fever: आपको ये मालूम होगा कि एडीज मच्छर से डेंगू फैलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब डेंगू का इलाज एडीज मच्छरों से ही होगा. आपको जानकर काफी हैरानी हो रही होगी कि ये कैसे संभव हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण.
वायरस को फैलने से रोकेगा मच्छर
ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने एक ऐसे एडीज मच्छर की खोज की है जिससे डेंगू का इलाज होगा. इसके साथ ही उसके वायरस को रोकने में कारगार होगी. ये डेंगू के साथ साथ जीका वायरस को भी रोकने में मदद करेगा. वैज्ञानिकों ने पाया कि एक विशेष वातावरण में पैदा की गई मच्छरों की प्रजाति इन जानलेवा वायरस को फैलने से रोकती है.
चार साल के रिसर्च में बात आयी सामने
यह प्रजाति प्राकृतिक रूप से मिलने वाले वोल्बैकिया बैक्टीरिया की वाहक है. ये बैक्टीरिया वायरस को फैलने से रोकता है. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में इन मच्छरों पर चार साल तक किए गए परीक्षण के बाद डेंगू का कोई भी केस सामने नहीं आया. ऑस्ट्रेलिया में सफल प्रयोग के बाद शोधकर्ता इन मच्छरों का इंडोनेशिया और ब्राजील के रियो डे जेनेरियो में जीका वायरस के लिए परीक्षण कर रहे हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार ये बड़ा बदलाव लाने वाली खोज है, इससे डेंगू के मामले घटेंगे. WHO के मुताबिक पिछले 50 सालों में डेंगू के मामले 30 गुना बढ़े हैं.
क्या है डेंगू
डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है. ये डेंगू वायरस के कारण होती है. एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है. ये मच्छर रुके साफ पानी में पैदा होते हैं.
क्या है इसके लक्ष्ण
- बुखार
- सिरदर्द
- पेटदर्द
- हाथ-पैरों में तेज दर्द
- शरीर पर दाने निकल आना
- लिवर बढ़ जाना
- शरीर पर सूजन
- हाथ-पैर ठंडे पड़ना
ऐसे करें डेंगू से बचाव
- अपने घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें.
- घरों में कूलर, टायर, टंकियों में जमा पानी को निकालें.
- Garden में मच्छर मारने का स्प्रे करें.
- बच्चों को बाहर खेलने भेजने समय ऐसे कपड़े पहने जिससे शरीर अच्छे से ढका हो.
इन बातों का रखें खास ध्यान
- रात में सोने से पहले अच्छे से चेक कर लें कि मच्छर न हो.
- घर के छिड़कियों को बंद कर रखें या जाली लगाएं.
- अगर बुखार नहीं जा रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, खुद दवाई न लें.
- इलाज में देरी होने पर जान भी जा सकती है.
07:14 PM IST