Mumbai Face Mask Fine: देश में कोरोना (Corona Pandemic) के खिलाफ आखिरी लड़ाई शुरू हो चुकी है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम शुरू हो गया है. वैक्सीनेशन का काम शुरू होते ही मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने अपने यहां के लोगों को बड़ी राहत दी है. बीएमसी ने निजी गाड़ी में बैठे लोगों के लिए मास्क की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई में अब प्राइवेट गाड़ी में अगर कोई आदमी बिना मास्क पहने हुए बैठा है तो उस पर जुर्माना नहीं लगेगा. हालांकि बीएमसी ने लोगों से मास्क का इस्तेमाल (Face Mask) करते रहने की अपील है. महानगर पालिका का कहना है कि भले ही कोरोना की दवाई आ गई हो, लेकिन अपने अपनी तरफ से लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. 

भले ही प्राइवेट गाड़ी में मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी हो लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क नहीं पहनना दंडनीय अपराध रहेगा. बीएमसी ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक वाहनों में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना (Face Mask Fine) लगाया जाएगा.

 

बीएमसी (BMC) ने मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते साल अप्रैल में चेहरे को कवर करके रखना अनिवार्य किया था. मास्क नहीं पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया था. 

हालांकि बाद में जुर्माने की राशि को घटाकर 200 रुपये कर दिया गया था. बीएमसी ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने के साथ-साथ सामुदायिक सेवा का दंड भी दिया था. जैसे अगर कोई आदमी बिना मास्क पहने सड़क पर नजर आता है तो उससे जुर्माना वसूलने के साथ सड़क पर झाड़ू लगवाना या कोविड केयर सेंटर में अपनी सेवाएं देना जैसे भी काम करने पड़ सकते हैं.

दिल्ली में है 2000 रुपये जुर्माना

देश की राजधानी दिल्ली में फेस मास्क नहीं पहने पर 2000 रुपये जुर्माना है. दिल्ली पुलिस रोजाना सैकड़ों ऐसे लोगों के चालान काटती है जिन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें