लॉकडाउन में भी प्रॉपर्टी में बूम, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन समेत कई दिग्गजों ने खरीदे फ्लैट
लॉकडाउन में प्रॉपर्टी के दामों में सुधार और स्टाम्प ड्यूटी घटने की वजह से मुंबई का रियल एस्टेट सेक्टर में काफी डिमांड देखने में मिल रही है.
ऋतिक रोशन ने मुंबई के जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर दो अपार्टमेंट खरीदे हैं. इन अपार्टमेंट की कीमत करीब 97.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
ऋतिक रोशन ने मुंबई के जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर दो अपार्टमेंट खरीदे हैं. इन अपार्टमेंट की कीमत करीब 97.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Mumbai real estate: लॉकडाउन में प्रॉपर्टी के दामों में सुधार और स्टाम्प ड्यूटी घटने की वजह से मुंबई का रियल एस्टेट सेक्टर में काफी डिमांड देखने में मिल रही है. इस दौरान कई आम और खास ने अपना ड्रीम हाउस खरीदने का सपना पूरा किया है. ऐसे में एक नजर डालते हैं दिग्गजों की करोड़ों की डील पर जिसे सुनकर शायद आपको लगे कि इस साल जैसे कोई आर्थिक संकट आया ही नहीं था.
कोरोना काल में HDFC के एमडी आदित्यपुरी की बेटी अमृता पुरी, फिल्मी दुनिया का हसीन चेहरा आलिया भट्टा (Alia Bhatt), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल (Motila Oswal) जैसी कई नामी-गिरामी हस्तियों ने इस साल करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किए हैं.
ऋतिक ने खरीदा 97 करोड़ का अपार्टमेंट (Hrithik Roshan apartments)
ऋतिक रोशन ने मुंबई के जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर दो अपार्टमेंट खरीदे हैं. इन अपार्टमेंट की कीमत करीब 97.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
आलिया भट्ट ने खरीदा 32 करोड़ का फ्लैट (Alia Bhatt's Flat)
आलिया भट्ट ने जुहू में ऑफिस और घर खरीदने के बाद अब बांद्रा में लॉकडाउन के दौरान ही एक फ्लैट खरीदा है. बताया जा रहा है कि आलिया ने यह फ्लैट उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की बिल्डिंग में खरीदा है. इस फ्लैट की कीमत 32 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैडर रोड पर खरीदी प्रॉपर्टी
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मुंबई के पॉश पैडर रोड (Pedder Road) पर दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट (duplex apartment) खरीदे हैं. इनकी कीमत करीब 101 करोड़ बताई गई है. मोतीलाल ओसवाल भारत के सबसे पुराने ब्रोकर्स मे से एक है.
अमृता पुरी का 50 करोड़ का फ्लैट (Amrita Puri's Flat)
HDFC बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी (Aditya Puri) की बेटी और अभिनेत्री अमृता पुरी (Amrita Puri) ने मालाबार हिल में फ़्लैट खरीदा है. और इसमें उन्होंने करीब 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अमृता पुरी ने ब्लड मनी, काय पो छे (Kai Po Che), जजमेंटल है क्या (Judgementall Hai Kya) जैसी फिल्मों में काम किया है.
क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने भी खरीदी प्रॉपर्टी (Shreyas Iyer Property)
क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने लोअर परेल (Lower Parel) के वर्ल्ड टॉवर में लग्जरी अपार्टमें खरीदा है. इस अपार्टमेंट की कीमत 11.85 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इन्होंने भी खरीदी प्रॉपर्टी
उद्योगपति अनुराग जैन ने दक्षिण मुम्बई के कार्माइकल मार्ग (Carmichael road) पर दो अपार्टमेंट में 139 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं. दवा बनाने वाली कंपनी हरमन फिनोकेम (Harman Finochem) ने लॉकडाउन के दौरान ही 76 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है.
अभी और आएगा उछाल
Real estate जानकारों की माने तो सेंट्रल और साउथ मुंबई में घरों की बिक्री ने 5 सालों में इस साल सबसे ज्यादा रफ़्तार पकड़ी है. लॉकडाउन के दौरान लग्जरी अपार्टमेंट की कीमतों में 10-15 फीसदी की कमी देखने को मिली है. इसलिए जो लोग प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं उनके लिए यह सबसे मुफीद समय है.
बता दें कि मुंबई में स्टाम्प ड्यूटी 5 फीसदी से घटकर 2 फीसदी हो गई है, जिस वजह से रियल एस्टेट सेक्टर में लोगों का इन्वेस्टमेंट बढ़ा है. अगले साल मार्च तक स्टाम्प ड्यूटी 3 परसेंट रहने वाली है. जानकार बताते हैं कि लग्जरी अपार्टमेंट की मांग और बिक्री में और ज्यादा इजाफा होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
07:47 PM IST