4 घंटे में पूरा होगा दिल्ली-अमृतसर का सफर, 25,000 करोड़ में बनेगा सिग्नल फ्री हाइवे
यह मार्ग नाकोदर से होकर सुल्तानपुर लोधी, गोइंडवाल साहिब, खदूर साहिब से होकर गुजरेगा.
केंद्री मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे के तहत अमृतसर तक नये संपर्क मार्ग की घोषणा की है.
केंद्री मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे के तहत अमृतसर तक नये संपर्क मार्ग की घोषणा की है.
दिल्ली से अमृतसर जाने या अमृतसर से दिल्ली की सड़क से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. उनका यह सफर 8 घंटे से घटकर अब महज 4 घंटे में पूरा हो जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे (Delhi-Amritsar Expressway) के तहत अमृतसर तक नये संपर्क मार्ग की घोषणा की है.
यह मार्ग नाकोदर से होकर सुल्तानपुर लोधी, गोइंडवाल साहिब, खदूर साहिब से होकर गुजरेगा. इससे पंजाब के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो सकेगी.
इस एक्सप्रेसवे (Expressway) के बनने से अमृतसर से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi IGI) तक का यात्रा समय घटकर चार घंटे रह जाएगा. अभी इसमें आठ घंटे लगते हैं. पहले चरण के एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 25,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Amritsar-Katra Expressway) के हिस्से के रूप में अमृतसर तक एक नया मार्ग बनाया जाएगा. यह मार्ग नाकोदर से होकर सुल्तानपुर लोधी, गोइंडवाल साहिब, खदूर साहिब से होकर गुजरेगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे सिखों के पांच गुरुओं से जुड़े शहरों को जोड़ेगा.
अमृतसर से गुरदासपुर मार्ग का भी पूर्ण विकास किया जाएगा और इसे ‘सिग्नल फ्री’ किया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह नया मार्ग सिर्फ अमृतसर (Amritsar) तक छोटा रास्ता ही नहीं उपलब्ध कराएगा, बल्कि अन्य धार्मिक स्थलों मसलन सुल्तानपुर लोधी, गोइंडवाल साहिब, खदूर साहिब के अलावा हाल में विकसित डेरा बाबा नानक- करतारपुर साहिब अंतरराष्ट्रीय गलियारे को भी संपर्क उपलब्ध कराएगा.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि वह भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का विकास कर रहा है.
09:10 PM IST