Niti Aayog की अहम बैठक आज, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता; केजरीवाल-ममता समेत कई CM ने किया बहिष्कार
Niti Aayog Meeting Today:दिल्ली (Delhi) में आज नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल (NITI Aayog Governing Council) की अहम बैठक होने वाली है. नीति आयोग की इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
Niti Aayog की अहम बैठक आज, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता; केजरीवाल-ममता समेत कई CM ने किया बहिष्कार
Niti Aayog की अहम बैठक आज, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता; केजरीवाल-ममता समेत कई CM ने किया बहिष्कार
Niti Aayog Meeting Today: दिल्ली (Delhi) में आज नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल (NITI Aayog Governing Council) की अहम बैठक होने वाली है. नीति आयोग की इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. नीति आयोग की इस बैठक का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई मुख्यमंत्री ने शामिल नहीं होने का फैसला लिया है.
ये मंत्री नहीं हो रहे बैठक में शामिल
इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान , तमिलानाडु के सीएम एमके स्टालिन और केसीआर ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया है.
CM अरविंद केजरीवाल ने लिखी चिट्ठी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में शुक्रवार को चिट्ठी भी लिख बताया कि वे इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे.
केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर केंद्र के हाल ही में लाए गए अध्यादेश की वजह से वह नीति आयोग की मीटिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे. सीएम केजरीवाल ने ये भी लिखा कि केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केवल दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे भारत में कड़ी विरोध हो रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा
नीति आयोग की इस मीटिंग में एमएसएमई (MSME), बुनियादी ढांचा (Infrastructure) और निवेश, महिला सशक्तिकरण (Women's Empowerment), कौशल विकास (Skill Development), स्वास्थ्य एवं पोषण और गति शक्ति समेत मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी. नीति आयोग ने ये भी बताया कि सारे राज्यों और यूटी के सीएम या उपराज्यपालों को मीटिंग में आमंत्रित किया गया है
11:07 AM IST