दिल्ली के लोगों को आज मिलेगा ये बड़ा तोहफा, आसान होगा एयरपोर्ट जाना
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को धौला कुआं जंक्शन पर एक फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. इसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सिग्नल मुक्त गलियारे (कॉरिडोर) के विकास की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को धौला कुआं जंक्शन पर एक फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. इसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सिग्नल मुक्त गलियारे (कॉरिडोर) के विकास की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है.
जाम से दिलाएगा राहत
यह धौला कुआं ट्रैफिक सिग्नल पर लगने वाले समय को कम करेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग - आठ पर धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास धौला कुआं जक्शंन पर चार लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे.
फ्लाइओवर से बचेगा समय
बयान में कहा गया है कि इस फ्लाईओवर से भीड़भाड़ वाले समय में यातायत सिग्नल पर लगने वाले समय में 30 मिनट की कमी आएगी. यह फ्लाईओवर आठ लेन वाले सिग्नल मुक्त धौला कुआं - हवाईअड्डा गलियारे के विकास में पहला कदम है.
ऐसे शेयर बाजार में निवेश से बढ़ाएं अपनी कमाई, देखें वीडियो
270 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा गलियारा
इसमें कहा गया कि भीषण जाम के चलते लगभग 3 किमी के इस खंड को पार करने में गलियारे में लगातार ट्रैफिक जाम के कारण 10-30 मिनट का समय लगता है. एनएचएआई ने 270 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस गलियारे का निर्माण किया है. परियोजना पर मार्च 2018 में काम शुरू हुआ था.