जयपुर : निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट राजस्थान के किशनगढ़ से नई दिल्ली के बीच उड़ान शुरू कर रही है. पहली उड़ान 8 अक्तूबर को नई दिल्ली से होगी. स्पाइस जेट के मुख्य रणनीतिक अधिकारी जीपी गुप्ता ने इस उड़ान के लिए पहला आमन्त्रण टिकट यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सौंपा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजे ने कहा कि राजस्थान में हवाई सेवाओं के विस्तार से निश्चित ही राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि किशनगढ़-दिल्ली के बीच इस नयी उड़ान से तीर्थराज पुष्कर तथा अजमेर दरगाह आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सहूलियत रहेगी.

गुप्ता ने कहा कि इस उड़ान के लिए लगभग 20 प्रतिशत व्यावहार्यता अंतर कोष वीजीएफ राज्य सरकार देगी. स्पाइसजेट की राजस्थान के अन्य शहरों और दूसरे राज्यों के बड़े शहरों के बीच हवाई सेवाएं शुरू करने की भी योजना है.

इनपुट भाषा से