FREE में मैगी खाने के लिए करें ये काम, नेस्ले इंडिया लाई ये स्कीम
यदि आप मैगी खाने के शौकीन हैं तो आपको मुफ्त में मैगी खाने को मिल सकती है बस आपको इतना करना है कि मैगी खान के बाद उसके पैकेट को फेकें नहीं.
यदि आप मैगी खाने के शौकीन हैं तो आपको मुफ्त में मैगी खाने को मिल सकती है बस आपको इतना करना है कि मैगी खान के बाद उसके पैकेट को फेकें नहीं. 10 मैगी के पैकेट वापस करने पर आपको मुफ्त में एक मैगी का पैकेट दिया जा सकता है.
देहरादून में शुरू हुई ये स्कीम
दरअसर मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने प्लास्टिक से फैलने वाले कचरे को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की है. यह योजना कंपनी ने फिलहाल देहरादून व मसूरी में शुरू की है. कंपनी अपने लगभग 250 रीटेलर्स के साथ मिल कर इस योजना पर काम कर रही है. कंपनी जल्द ही इस योजना का दायरा बढ़ा सकती है. ऐसे में और अधिक रीटेलर्स को इस स्कीम के साथ जोड़ा जाएगा.
ऐसे मिलेगी फ्री मैगी
दरअसर आपको फ्री में मैगी लेने के लिए मैगी के दस खाली पैकेट एकत्र कर मैगी के रीटेलर के पास ले जाना होगा. रीटेलर आपको दस पैकेटों के बदले एक पैकेट मैगी फ्री में दे देगा. इसके बाद द इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन रीटेलर से सारे खाली पैकेट एकत्र कर लेगी. सभी एकत्र किए गए खाली पैकेटों को नष्ट कर दिया जाएगा. नेस्ले इंडिया को उम्मीद है कि इस स्कीम से ग्राहकों व आम लोगों में प्लास्टिक प्रदूषण को ले कर जागरूकता बढ़ेगी और लोग इस प्रदूषण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.