यदि आप मैगी खाने के शौकीन हैं तो आपको मुफ्त में मैगी खाने को मिल सकती है बस आपको इतना करना है कि मैगी खान के बाद उसके पैकेट को फेकें नहीं. 10 मैगी के पैकेट वापस करने पर आपको मुफ्त में एक मैगी का पैकेट दिया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देहरादून में शुरू हुई ये स्कीम

दरअसर मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने प्लास्टिक से फैलने वाले कचरे को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की है. यह योजना कंपनी ने फिलहाल देहरादून व मसूरी में शुरू की है. कंपनी अपने लगभग 250 रीटेलर्स के साथ मिल कर इस योजना पर काम कर रही है. कंपनी जल्द ही इस योजना का दायरा बढ़ा सकती है. ऐसे में और अधिक रीटेलर्स को इस स्कीम के साथ जोड़ा जाएगा.

 

ऐसे मिलेगी फ्री मैगी

दरअसर आपको फ्री में मैगी लेने के लिए मैगी के दस खाली पैकेट एकत्र कर मैगी के रीटेलर के पास ले जाना होगा. रीटेलर आपको दस पैकेटों के बदले एक पैकेट मैगी फ्री में दे देगा. इसके बाद द इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन रीटेलर से सारे खाली पैकेट एकत्र कर लेगी. सभी एकत्र किए गए खाली पैकेटों को नष्ट कर दिया जाएगा. नेस्ले इंडिया को उम्मीद है कि इस स्कीम से ग्राहकों व आम लोगों में प्लास्टिक प्रदूषण को ले कर जागरूकता बढ़ेगी और लोग इस प्रदूषण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.