नागपुर में फिर से कंप्लीट लॉकडाउन, लोग घरों में कैद, सड़कों पर सन्नाटा
Maharashtra Government का कहना है कि अगर कोविड-19 संक्रमण के मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में सरकार और सख्त फैसला ले सकती है.
Lockdown in Nagpur: देश में कोरोना संक्रमण फिर से लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है. महाराष्ट्र में कोविड-19 ( Maharashtra Coronavirus Update) के मामले सबसे ज्यादा देखने में आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के नागपुर में आज से 21 मार्च तक लॉकडाउन (Nagpur Lockdown) लागू हो गया है. नागपुर के अलावा महाराष्ट्र के कई जिलो में भी नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा दिया गया है.
नागुपर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन (complete lockdown in Nagpur) रहेगा. जिसकी वजह से सुबह से ही यहां सन्नाटा पसरा हुआ है, सड़कें सुनसान पड़ी हैं. लोगों की बिना वजह आवाजाही को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि शहर में पुलिस गश्त कर रही है. जो लोग सड़कों पर बेवजह बाहर निकल रहे हैं या कोविड मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
सुबह के समय जरूरी सामान लेने के लिए लोग घरों से निकले. लेकिन बाद में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. खाकी वर्दी वाले जरूर गश्त लगाते नजर आ रहे हैं. मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर और दूध की डेरी खुली हुई हैं, लेकिन वहां भी इक्का-दुक्का लोग नजर आ रहे हैं.
कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे, अकोला, परभणी और औरंगाबाद जिलों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. परभणी में बीते शुक्रवार 12 मार्च से 15 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया था. पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू है.
शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुणे में कोरोना महामारी को लेकर राज्य के जिलाअधिकारियों की बैठक बुलायी थी जिसके बाद पुणे में 31 मार्च तक के लिए स्कूल और कॉलेज बंद करने का फरमान जारी किया गया. साथ ही पुणे में होटल और रेस्तरां को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है. होटल व रेस्तरां 10 बजे बंद कर दिए जाएंगे. फूड डिलीवरी भी 11बजे तक ही की जाएगी.
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) का कहना है कि अगर कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Pandemic) के मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में सरकार और सख्त फैसला ले सकती है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें