घर बैठे ₹10000 कमाने का मौका! 74वें गणतंत्र दिवस के लिए तैयार करें Jingle और कमाएं इनाम
74th Republic Day Jingle: आने वाले गणतंत्र दिवस के लिए तैयार करें जिंगल और सरकार से मिलेगा 10 हजार रुपए का इनाम. सरकार किन्हीं 3 लोगों को कैश प्राइज देगी.
74th Republic Day Jingle: ये साल लगभग खत्म होने वाला है. साल 2022 (Year 2022) का आखिरी हफ्ता चल रहा है और इस हफ्ते के अंत तक नया साल यानी साल 2023 (Year 2023) शुरू हो जाएगा. साल के शुरू होते ही देश गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मनाने में जुट जाएगा. लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप घर बैठे 10000 रुपए का इनाम कमाना चाहते हैं तो सरकार आपको एक बड़ा मौका दे रही है. केंद्र सरकार के Mygov.India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है. लेटेस्ट ट्वीट के मुताबिक, आने वाले गणतंत्र दिवस के लिए आपको एक जिंगल (Jingle) तैयार करना है. अगर आपका जिंगल सरकार को पसंद आता है तो बदले में 10000 रुपए की इनाम राशि (Cash Prize) दिया जाएगा. इतना ही नहीं, सरकार की ओर से 3 कैश प्राइज दिए जा रहे हैं.
रक्षा मंत्रालय ने Mygov के साथ मिलाया हाथ
Mygov.india के ट्वीट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने मायगोव के साथ मिलकर ये कॉन्टेस्ट शुरू किया है. इसके तहत रिपब्लिक डे 2023 के लिए जिंगल तैयार करना है और जिसका जिंगल कॉम्पिटिशन जीतेगा, उसे सरकार की तरफ से 10000 रुपए का इनाम दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ऐसा होना चाहिए Jingle
- ये जिंगल रिलेवेंट और अपीलिंग होना चाहिए
- जिंगल से देशभक्ति की भावना आती हो
- सभी उम्र के लोगों को समझ आए
- रिपब्लिक डे के महत्व को समझा सके
- लोगों के कर्तव्यों के बारे में भी चर्चा हो
Instill the feelings of patriotism!
— MyGovIndia (@mygovindia) December 25, 2022
Compose a Jingle for the 74th Republic day and win up to ₹10,000!
Visit: https://t.co/1E1PV6c4Sv pic.twitter.com/MgU6vq1xNe
जिंगल बनाने से पहले ध्यान दें
Mygov.india के ट्वीट में जानकारी दी गई है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों को एक स्क्रिप्ट देनी होगी और ये जिंगल 25-30 सेकंड का होना चाहिए. जिंगल ऐसा हो, जो आसानी से लोगों को समझ आ सके. आप हाई क्वालिटी ऑडियो फाइल में अपना जिंगल अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा पीडीएफ डॉक्यूमेंट में स्क्रिप्ट भी जरूर अपलोड करनी है.
अपलोड करने के लिए इस लिंक https://www.mygov.in/task/compose-jingle-contest-republic-day-2023/ पर क्लिक करें
20 जनवरी से पहले करना है अपलोड
ट्वीट के मुताबिक, जिंगल सब्मिट करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है. 20 जनवरी के बाद आई एंट्री अमान्य होंगी. इस कंपिटीशन के तहत 3 लोगों को कैश प्राइज दिया जाएगा. पहले विजेता को 10 हजार रुपए, दूसरे विजेता को 7000 रुपए और तीसरे विजेता को 5000 रुपए दिए जाएंगे. बता दें कि अभी तक 61 एंट्री आ चुकी हैं, जो अंडर रिव्यू है.
12:25 PM IST