शौक ने बना दिया बॉलीवुड का चहेता, बड़ी- बड़ी अभिनेत्रियां करती हैं फोन
बिहार से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने मुम्बई पहुंचे जमील शाह के शौक ने उन्हें बॉलीवुड का चहेता बना दिया है. आइये जानते हैं इनके फर्श से अर्श तक के सफर के बारे में.
बिहार से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने मुम्बई पहुंचे जमील शाह के शौक ने उन्हें बॉलीवुड का चहेता बना दिया है. दरअसल जमील का सपना था कि वो बॉलीवुड स्टार्स के साथ डांस करें और अच्छा पैसा कमा कर घर भेजें. उनके इस सपने ने उन्हें सफलता की सीढि़यां चढ़ने में मदद की. आज जमील बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के लिए जूते उपलब्ध कराते हैं. इनके जूते पहले कई अभिनेत्रियां डांस करते दिख जाएंगी. इन जूतों को वो अपनी छोटी सी फैक्ट्री में खुद तैयार करते हैं. सिक्योरिटी गार्ड से सफलता की ऊंचाईचों पर पहुंचने के इस सफर के बारे जी न्यूज से बात करते समय जानिए उन्होंने क्या कहा.
12 साल की उम्र में आए थे मुम्बई कमाने
मुम्बई के धारावी इलाके में रहने वाले जमील शाह बिहार के दरभंगा जिले से हैं. ये 12 साल की उम्र में ही मुम्बई कमाने आ गए थे. जमील बताते हैं कि शुरुआत में अच्छा काम न मिलने पर ड्राइविंग का काम किया, सिक्योरिटी गार्ड का काम किया, ट्रेनों में मोबाइल कवर बेचा, लेकिन जमील की किसमत चमकी तो वो बॉलीवुड के चहेते बन गए.
कटरीना हो या प्रियंका सभी करती हैं फोन
आज बॉलीवुड की अभिनेत्री कटरीना कैफ हो या मिस वर्ड व बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सभी खुद उसे फोन कर के जूते बनाने का ऑर्डर देते हैं. बॉलीवुड अभिनेता व अभिनेत्रियां अपनी पसंद के डिजाइन और पसंद बता कर जमील से जूते बनवाते हैं.
विदेशों से भी मिल रहे ऑर्डर
यदि आप सोच रहे हो कि जमील के ये जूते बॉलीवुड अभिनेत्रियां पहनती हैं तो काफी महंगे होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. इन जूतों की रेंज मात्र 02 हजार रुपये से शुरू हो जाती है. जमील बताते हैं कि अब उन्हें बड़े पैमाने पर विदेशों से भी ऑर्डर मिल रहे हैं. यूएस व यूरोप से बड़ी संख्या में लोग आते हैं और अपनी पसंद के जूते जमील से ले जाते हैं. आज जमील 08 लोगों के साथ मिल कर अपनी एक छोटी सी फैक्ट्री चला रह हैं.