Multi-Model System: रेल, सड़क, वायु और जल ट्रांसपोर्टेशन के लिए भारत को एक ही मॉडल की जरूरत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कहना है कि भारत देश को रेल, सड़क, वायु और जल परिवहन के लिए एक ‘मल्टी-मॉडल’ की जरूरत है. क्यों जरुरी है ये मॉडल देश के लिए, समझते हैं.
Multi Model In India: भारत के ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए भारत को रेल, सड़क, जल और वायु ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक Multimedia Model कि जरूरत है- ऐसा भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कहना है. क्या है ये मॉडल और भारत को क्यों है इसकी जरुरत यहां पढ़ लें
रेलवे को लेकर मुर्मू का ये है कहना
मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय रेलवे की विभिन्न सेवाओं के (2019, 2020 और 2021 बैच) 213 परिवीक्षाधीन अधिकारियों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी अन्य कमर्शियल ऑर्गेनाइजेशन के विपरीत रेलवे देश की एक सामाजिक जीवन रेखा है. उनका कहना था की ये लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने का साधन है जिससे देश में विविधता देखने को मिलती है.
मल्टी-मॉडल की जरूरत क्यों
मुर्मू का कहना है कि भारत में मल्टी-मॉडल होना चाहिए जिससे रेल, सड़क, वायु और जल परिवहन को एक नजरिए से देख कर प्रबंध करना चाहिए. साथ ही टेक्नोलॉजी के बदलावों को देखते हुए राष्ट्रपति का कहना था कि अधिकारियों को रेलवे को भविष्य के लिए तैयार संगठन बनाने के लिए काम करना चाहिए.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना
उन्होने कहा कि ग्रीन टेकनॉलाजी का इस्तेमाल करके अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट जरूरी है, जिससे पर्यटन गतिविधियों और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिले. साथ ही ये भी कहा कि रेलवे दिन-ब-दिन अधिक ईंधन-कुशल होता जा रहा है और वह नए एवं पर्यावरण अनुकूल तरीके को अपना रहा है. अंत में मुर्मू का कहना था कि भारतीय रेलवे का महत्व केवल परिवहन के साथ ही नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी बहुत अधिक है, और इसे सुधारने की आवश्यकता है ताकि भारत एक सशक्त और विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर कर सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:20 PM IST