IND vs NZ: मैच से पहले स्टेडियम पहुंचे धोनी, रांची के जिम में जमकर बहाया पसीना, वायरल हो रहा वीडियो
MS Dhoni spotted at JSCA gym in Ranchi: भारत की कोशिश वर्ल्ड कप 2021 की हार को भुलाकर यहां एक नई शुरुआत करने की होगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धोनी का वीडियो. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धोनी का वीडियो. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
MS Dhoni spotted at JSCA gym in Ranchi: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अब वापस देश लौट चुकी है. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीम 17 नवंबर को जयपुर में 3 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. भारत की कोशिश वर्ल्ड कप 2021 की हार को भुलाकर यहां एक नई शुरुआत करने की होगी. इस सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव भी किए गए हैं.
इस सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को जयपुर में होगा. जबकि दूसरा मैच पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के घरेलू मैदान रांची के स्टेडियम में खेला जाएगा. 19 नवंबर को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रांची में होने वाले मुकाबले को देखने के लिए फैंस ने 12-12 घंटे लाइन में लगकर टिकट ली है. वहीं यह भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले धोनी का घरेलू मैदान भी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धोनी का वीडियो
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) मैच से पहले धोनी रांची स्टेडियम पहुंचे. स्टेडियम में जाकर धोनी ने जिम में जमकर पसीना बहाया. धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस सीरीज और धोनी के बीच किसी भी प्रकार का कोई भी संबंध नहीं है. धोनी बस अपनी फिटनेस के लिए यहां का जिम इस्तेमाल कर रहे हैं. वह अक्सर खाली समय में रांची के स्टेडियम में पहुंच जाया करते हैं.
Latest video of MS Dhoni at JSCA 💪🔥#MSDhoni • #WhistlePodu pic.twitter.com/KFUs65mp86
— Nithish Msdian (@thebrainofmsd) November 14, 2021
जयपुर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम
वहीं पीटीआई के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम चार्टर्ड उड़ान से जयपुर पहुंच गई है. बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर के कारण न्यूजीलैंड टीम को क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार को जयपुर में खेला जाएगा. राजस्थान क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा कि वे शाम को यहां पहुंचे और प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच होगी. मंगलवार से टीम अभ्यास करेगी .
Recent video of MS Dhoni at JSCA giving his autograph to Jharkhand U19 players! 😍❤️
— Nithish Msdian (@thebrainofmsd) November 14, 2021
🎥 : Kushmahi7 #MSDhoni • #WhistlePodu pic.twitter.com/mr6l2JXnjS
03:33 PM IST