MPSC Exam 2021: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 21 मार्च को होगी. आयोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पहले यह परीक्षा आगामी रविवार को होने वाली थी, लेकिन एमपीएससी ने कोविड-19 संबंधी हालात के मद्देनजर गुरुवार को इसे स्थगित कर दिया था. परीक्षा स्थगित करने की घोषणा राहत और पुनर्वास विभाग ने एक सर्कुलर में की थी लेकिन छात्रों ने इसका विरोध किया. विपक्षी भाजपा के साथ-साथ सत्तारूढ़ गठबंधन कांग्रेस और राकांपा के नेताओं ने भी इस फैसले की आलोचना की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो दूसरी परीक्षाएं भी तय कार्यक्रम के मुताबिक (Two other examinations are also according to the schedule)

खबर के मुताबिक, इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने गुरुवार शाम को घोषणा की कि परीक्षा अब 21 मार्च को होगी. हालांकि आयोग ने कहा कि परीक्षा अब 21 मार्च को पूरे राज्य में उन्हीं केंद्रों में होगी जिन छात्रों को 14 मार्च को निर्धारित परीक्षा के लिए हॉल टिकट मिल चुके हैं वे 21 मार्च को परीक्षा में बैठ सकेंगे. आयोग ने यह घोषणा भी की कि 27 मार्च और 21 अप्रैल को होने वाली दो दूसरी परीक्षाएं भी तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी. प्रारंभिक परीक्षा पहले पिछले वर्ष अप्रैल में होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण यह बार-बार टलती गई.

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.