देश के 07 वर्तमान सांसदों और विभिन्न राज्यों के 199 विधायकों ने अब तक अपने पैन कार्ड की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. जबकि चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन फार्म में यह जानकारी अनिवार्य तौर पर देनी होती है. यह खुलासा हाल ही में आई एक रिपोर्ट में किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन संस्थाओं ने तैयार की रिपोर्ट

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) व नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) की ओर से यह रिपोर्ट देश के 542 सांसदों और विभिन्न राज्यों के 4086 विधायकों की पैन डीटेल की समीक्षा के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. विधानसभा या संसद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नॉमिेनशन फार्म के साथ एक एफीडेविट रिटर्निंग ऑफीसर के पास जमा करना होता है जिसमें उनके पैन कार्ड की डीटेल भी होती है.

रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे

रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक कांग्रेस के विधायकों ने अपने पैन कार्ड की डीटेल जमा नहीं की है. कांग्रेस के 51 विधायकों ने पैन कार्ड की डीटेल नहीं दी है. वहीं भाजपा के 42 विधायकों ने अपने पैन कार्ड जमा नहीं की है. CPI(M)  के 25 विधायकों ने अपने पैनकार्ड की डीटेल नहीं दी है. केरल के 33 विधायकों ने मिजोरम के 28 विधायकों ने व मध्य प्रदेश के 19 विधायकों ने अपने पैन कार्ड की डीटेल जमा नहीं की है. गौरतलब है कि मिजोरम में विधानसभा में कुल 40 विधायक हैं इनमें से 28 ने अपने पैन कार्ड की जानकारी नहीं दी है.