Monsoon Update: इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, Delhi-NCR में मौसम हुआ सुहाना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. वहीं मानसून रेखा बीकानेर और जयपुर के करीब से गुजर रही है. ऐसे में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, हिमालय के आसपास के क्षेत्रों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. वहीं मानसून रेखा बीकानेर और जयपुर के करीब से गुजर रही है. ऐसे में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, हिमालय के आसपास के क्षेत्रों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश की संभावना है.
इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
रिपोर्ट के अनुसार अंडमान और नीकोबार द्वीप समूह, बिहार झारखंड, ओडीश और पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इन इलाकों में हवा की स्पीड लगभग 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.
मछुआरों को दी गई चेतावनी
अरब सागर के कई हिस्सों में रविवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति से हवाएं चलने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने अरब सागर के आसपास रहने वाले मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह मौसम सुहाना हो गया. कई इलाको में सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार को आसमान में बादल रहेंगे. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकती है.