Mithali Raj World Cup Record: आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women’s World Cup) के पहले मैच में मिताली राज (Mithali Raj) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मुकाबले में मिताली राज (Mithali Raj) बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही, लेकिन उन्होंने अपने नाम एक खास उपलब्धि जोड़ने में कामयाबी हासिल की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिताली राज ने साल 2000, 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है. इससे पहले किसी भी देश के लिए कोई भी महिला क्रिकेटर छह बार वर्ल्ड कप नहीं खेल सकी है. सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने यह कारनामा किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अब तक छह वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी हैं मिताली

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईसीसी महिला विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उतरने के साथ ही मिताली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारत के लिये कई यादगार मैच खेल चुकी 39 वर्ष की मिताली ने पहली बार 2000 में विश्व कप खेला था. इसके बाद 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 में इसका हिस्सा बनी. 

मिताली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

महिला क्रिकेट में उन्होंने न्यूजीलैंड की डेबी हॉकली और इंग्लैंड की चार्लोट एडवडर्स को पछाड़ा. मिताली के बाद तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का नाम आता है. गोस्वामी अब तक पांच विश्व कप खेल चुकी हैं. वहीं बात करें सचिन तेंदुलकर की तोउन्होंने 1992 से 2011 के बीच छह विश्व कप खेले थे. तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान साल 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और  2011 में वर्ल्ड कप खेला है.