T20 World Cup: चैंपियन बनने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, ICC ने किया इनामी राशि का एलान, जानें डीटेल्स
T20 World Cup 2021 ICC announces prize money for tournament: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को टूर्नामेंट के लिए इनाम का एलान किया है.
T20 World Cup 2021 ICC announces prize money for tournament: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. अगले रविवार यानी 17 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं. दोनों ही देशों के लिए यह पहला मुकाबला होगा जो कि 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से जुड़ी अब एक और खबर सामने आ रही है.
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को टूर्नामेंट के लिए इनाम का एलान किया है. 2016 के बाद खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में विनिंग टीम पर पैसों की बारिश होगी. आईसीसी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन (लगभग 12 करोड़) और उप-विजेता टीम को 8 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़) रुपये दिए जाएंगे. टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनलिस्ट को लगभग 3 करोड़ की इनामी राशि मिलेगी.
जीतने वाली टीम को मिलेंगे 12 करोड़ रुपये
आईसीसी सुपर 12 स्टेज में हर मैच को जीतने के साथ ही टीम को बोनस भी देगी. वहीं इस साल वर्ल्ड कप मैच में पहली बार खिलाड़ी डीआरएस का इस्तेमाल भी कर सकेंगे. आईसीसी ने टूर्नामेंट में इसके उपयोग को मंजूरी दे दी है. आईसीसी ने आगामी टूर्नामेंट के लिए जारी खेल के नियमों में डीआरएस को भी शामिल किया है. इससे पहले जब टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2016 में किया गया था, तब टीमों के पास डीआरएस लेने का अधिकार नहीं होता था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
हर पारी में दो बार कर सकेंगे डीआरएस का इस्तेमाल
पीटीआई के मुताबिक टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा. प्रत्येक टीम को प्रत्येक पारी में डीआरएस के दो मौके मिलेंगे. इससे पहले टी20 विश्व कप में कभी डीआरएस का उपयोग नहीं किया गया. आखिरी बार जब 2016 में टी20 विश्व कप खेला गया था तब इस प्रारूप में डीआरएस का उपयोग नहीं किया जाता था. डीआरएस का किसी आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में पहली बार वेस्टइंडीज में खेले गये महिला टी20 विश्व कप 2018 में उपयोग किया गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेले गये महिला टी20 विश्व कप में भी इस प्रणाली का उपयोग किया गया था.