Meghalaya Exit Polls 2023: जानिए कब और कहां पर देखें मेघालय चुनाव के एग्जिट पोल, इस दिन घोषित होंगे नतीजे
Meghalaya Exit Polls when and where to watch: पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 02 मार्च को घोषित होंगे. जानिए कब और कहां पर देखें मेघालय चुनाव के एग्जिट पोल.
Meghalaya Exit Polls when and where to watch: पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं. मेघालय में UDP पार्टी के उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा सीट पर चुनाव टाल दिया गया है. मेघालय के चुनावी नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे. मेघालय विधानसभा चुनाव में कुल 21 लाख मतदाता है. इनमें 10.99 लाख महिलाएं और 10.68 लाख पुरुष शामिल हैं. विधानसभा चुनाव में 369 उम्मीदवार मैदान में हैं. जानिए कब और कहां पर देखें मेघालय चुनाव के एग्जिट पोल.
26 फीसदी से अधिक मतदान
सुबह 11 बजे तक मेघालय चुनाव में 26.70 फीसदी मतदान हुआ है. मेघालय के एग्जिट पोल 27 फरवरी को मतदान खत्म होने के बाद टीवी चैनल पर टेलिकास्ट होंगे. चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक शाम चार बजे तक वोटिंग होगी. हालांकि, एग्जिट पोल शाम सात बजे के बाद ही दिखाए जाएंगे. आपको बता दें कि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी, भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और दूसरी क्षेत्रीय दलों के बीच मुकाबला है. 10वीं विधानसभा चुनाव का कार्यकाल 15 मार्च को खत्म होने जा रहा है.
ऐसा था साल 2018 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी को 20 सीटें, यूडीपी को आठ सीटें मिली थी. वहीं, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को आठ सीटें, पीडीएफ को दो, बीजेपी को 2 और एनसीपी को एक सीट मिली थी. वहीं, एक सीट निर्दलीय को मिली थी. 18 सीटें खाली है. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दो रैलियां की थी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी रैलियां की थी. कांग्रेस ने इस बार 10 महिलाओं को बतौर कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतारा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी,एफआर खारकोंगोर ने कहा कि 640 मतदान केंद्रों की पहचान असुरक्षित के रूप में की गई है, 323 की संवेदनशील और 84 की पहचान दोनों के रूप में की गई है.