Meghalaya Election Results 2023 Live Updates: किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं, NPP सबसे बड़ी पार्टी
Meghalaya election results 2023 live updates: मेघालय चुनाव की नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ एनपीपी को बढ़त मिल गई है. जानिए मेघालय चुनाव के सबसे तेज नतीजे.
Meghalaya election results 2023 live updates: पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में 60 में से 59 विधानसभा सीटों (Meghalaya Assembly Elections Results) के लिए 27 फरवरी को मतगणना हुई थी. गुरुवार दो मार्च को मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. गौरतलब है कि फिलहाल मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है और सीएम कोनार्ड संगमा हैं. मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 369 उम्मीदवार मैदान पर थे. मेघालय में UDP पार्टी के उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा सीट पर चुनाव टाल दिया गया था.