Mathura Election Result Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections Result 2022) की मतगणना जारी है. यूपी चुनाव की पोलिंग के लिए पूरी सेफ्टी से साथ सभी 403 सीटों पर मतगणना हो रही है. शुरुआती रुझानों में BJP ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी की निगाहें अयोध्या, मथुरा, काशी जैसे धार्मिक शहरों की सीटों पर है. मथुरा से श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) चुनाव लड़ रहे हैं, आंकड़ो के मुताबिक वो कांग्रेस के प्रदीप कुमार से 55 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. 

पूरे प्रदेश में भगवा लहराएगा- श्रीकांत शर्मा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीकांत शर्मा योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं, जिनका विधानसभा चुनाव में मुकाबला कांग्रेस के साथ है. इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में प्रदीप माथुर के बीच मुकाबला है. नीतज़ों में आगे निकलने के बाद श्रीकांत शर्मा का कहना है कि, ये भाजपा की सुनामी है. पूरे प्रदेश में भगवा लहराएगा.'

मथुरा विधानसभा सीट (Mathura Assembly Seat) से कांग्रेस ने प्रदीप माथुर (Pradeep Mathur) को अपना प्रत्याशी बनाया है. मथुरा विधानसभा सीट (Vidhansabha Seat) से प्रदीप माथुर लगातार 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं. वो 2002, 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं. लेकिन 2017 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब फिर से वह इस सीट के मजबूत दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

श्रीकांत शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर से 3900 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के एसके शर्मा (S.k.Sharma) 935 वोटों के साथ तीसरे और समाजवादी पार्टी के देवेंद्र अग्रवाल 271 वोटों के साथ चौथे नंबर पर हैं.