Mardaani 2 Box Office Collection: साल 2019 में कई फिल्मों ने शानदार कमाई की है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'पति-पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Wo) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया. वहीं इस हफ्ते रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म 'मर्दानी 2 (Mardaani 2)'  रिलीज हुई है. इस मूवी को भी लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. इस मूवी की स्टोरी एक सीरियल किलर पर बेस्ड है. मूवी एक ऐसे अपराधी के बारे में है जो महिलाओं का रेप करने के बाद उनकी हत्या कर देता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई

'मर्दानी 2' (Mardaani 2) में रानी मुखर्जी दमदार किरदार निभा रही है. उनकी एक्टिंग दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है. रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म 'मर्दानी 2 (Mardaani 2 Box Office Collection)' ने शुक्रवार और शनिवार को सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम (Box Office India.com) के मुताबिक रानी मुखर्जी की फिल्म ने पहले दिन 3.80 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं, दूसरे दिन मूवी ने 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस हिसाब से फिल्म ने केवल दो ही दिनों में 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. 

पुलिस ऑफिसर का निभा रहीं रोल

रानी मुखर्जी इस मूवी में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं. इस मूवी में इनका नाम शिवाजी रॉय है. रानी ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है. दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी फिल्म की कहानी बेहद पसंद आ रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

साल 2018 में रिलीज हुई थी हिचकी

रानी की ये मूवी काफी विवादों के बाद रिलीज हुई है. फिलहाल दर्शकों को ये मूवी काफी पसंद आई है. इसके साथ ही यह मूवी महिलाओं की सुरक्षा और लैंगिग समानता को ध्यान में रखकर बनाई गई है. फिल्म ‘हिचकी’ के बाद रानी मुखर्जी की ये नई फिल्म है. हिचकी मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी.