Mann Ki Baat: PM मोदी मन की बात' में बोले, जी 20 की अध्यक्षता बड़ा अवसर, भारत के पास हर चुनौती का समाधान
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर को देशवासियों से 'मन की बात' करते हुए जी20 अध्यक्ष के बारे में जिक्र किया. उन्होंने बताया कि देश को G20 की अध्यक्षता मिली है, जो भारत के लिए बड़ा मौका है.
Mann Ki Baat: PM मोदी ने ‘मन की बात’ के 95वें संस्करण को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों तक अपनी बात पहुंचाते हैं. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को बताया लोकतंत्र की जननी बताते हुए कहा कि देश की उभरती शक्ति की ओर पूरा विश्व उम्मीदों से देख रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जी 20 की अध्यक्षता बड़ा अवसर पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, जी 20 की दुनिया की आबादी में दो-तिहाई, विश्व व्यापार में तीन-चौथाई, और विश्व जीडीपी में 85% भागीदारी है. आप कल्पना कर सकते हैं- भारत अब से 3 दिन बाद यानी 1 दिसंबर से इतने बड़े समूह की इतने सामर्थ्यवान समूह की अध्यक्षता करने जा रहा है. भारत के लिए, हर भारतवासी के लिए, ये कितना बड़ा अवसर आया है. ये इसलिए भी विशेष हो जाता है, क्योंकि ये जिम्मेदारी भारत को आजादी के अमृत काल में मिली है.जी G20 की अध्यक्षता, हमारे लिए एक बड़ा अवसर बनकर आया है. हमें इस मौके का पूरा उपयोग करते हुए विश्व कल्याण पर फोकस करना है. विक्रम-एस’ रॉकेट ने रचा इतिहास पीएम मोदी ने कहा, 18 नवंबर को पूरे देश ने Space Sector में एक नया इतिहास बनते देखा. इस दिन भारत ने अपने पहले ऐसे Rocket को अंतरिक्ष में भेजा, जिसे भारत के Private Sector ने Design और तैयार किया था. इस Rocket का नाम है – ‘विक्रम–एस’. श्रीहरिकोटा से स्वदेशी Space Start-up के इस पहले रॉकेट ने जैसे ही ऐतिहासिक उड़ान भरी, हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया. पीएम मोदी ने कहा कि ‘विक्रम-एस’ Rocket कई सारी खूबियों से लैस है. ‘विक्रम-एस’ के Launch Mission को जो ‘प्रारम्भ’ नाम दिया गया है, वो बिल्कुल Fit बैठता है. ये भारत में Private Space Sector के लिए एक नए युग के उदय का प्रतीक है. ये देश में आत्मविश्वास से भरे एक नए युग का आरंभ है. स्पेस सेक्टर में युवाओं को मौका पीएम मोदी ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं जो बच्चे कभी हाथ से कागज का हवाई जहाज बनाकर उड़ाया करते थे, उन्हें अब हवाई जहाज बनाने का मौका मिल रहा है. स्पेस को निजी क्षेत्र के लिए खोले जाने के बाद, युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं और रॉकेट बना रहे ये युवा मानो कह रहे हो-Sky is not the limit. कल, भारत ने भूटान द्वारा विकसित एक उपग्रह लॉन्च किया. यह उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें भेजेगा जिससे भूटान को मदद मिलेगी. उपग्रह का प्रक्षेपण भारत और भूटान के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है. ड्रोन के क्षेत्र में भी भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में ड्रोन के जरिए सेब ट्रांसपोर्ट किए गए. Drone के क्षेत्र में जबरदस्त तरक्की पीएम मोदी ने कहा कि जब हम Technology से जुड़े Innovations की बात कर रहें हैं, तो Drones को कैसे भूल सकते हैं? भारत अब Drone के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुछ दिनों पहले हमने देखा कि कैसे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में Drones के जरिए सेब Transport किए गए. आज हमारे देशवासी अपने Innovations से उन चीजों को भी संभव बना रहे हैं, जिसकी पहले कल्पना तक नहीं की जा सकती थी. इसे देखकर किसे खुशी नहीं होगी? बताया शिक्षा का महत्व प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जलाया गया एक छोटा सा दीपक भी पूरे समाज को रोशन कर सकता है. पीएम ने कहा, 'यूपी की राजधानी लखनऊ से 70-80 किलोमीटर दूर हरदोई का एक गांव है बांसा. मुझे इस गांव के जतिन ललित सिंह जी के बारे में जानकारी मिली है, जो शिक्षा की अलख जगाने में जुटे हैं. झारखंड के संजय कश्यप जी भी गरीब बच्चों के सपनों को नई उड़ान दे रहे हैं. मानव मंदिर अपने नाम के अनुरूप ही मानव सेवा की अद्भुत मिसाल है' 2014 में हुई थी शुरुआत मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद, इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वह विभिन्न मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं. कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है. इसका पहला एपिसोड अक्टूबर 2014 में किया गया था. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल एप पर किया जाता है. इसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाता है.