कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच आई अच्छी खबर- बाजार में लॉन्च की गई सबसे सस्ती दवा, सिर्फ 35 रुपए में मिलेगा कैप्सूल
Mankind pharma: कोरोना को ठीक करने के लिए मैनकाइंड फार्मा ने अपनी ओरल कोरोना ड्रग लॉन्च कर दी है. इस दवा का पूरा कोर्स 5 दिन का होगा. यह सबसे सस्ता इलाज होगा.
Mankind pharma: भारत की फार्मास्युटिकल कंपनी Mankind Pharma कोरोना वायरस की सबसे सस्ती दवा लॉन्च करेगी. कोविड-19 की सबसे सस्ती एंटीवायरल ड्रग मोलनुपिराविर (Molnupiravir) इस हफ्ते लॉन्च की जाएगी. इसकी कीमत 35 रुपए प्रति कैप्सूल है. मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के अध्यक्ष आरसी जुनैजा के मुताबिक, मोलुलाइफ (ब्रांड नाम) का पूरा कोर्स करने से फायदा मिलेगा. इसके पूरे कोर्स में करीब 1,400 रुपए का खर्च आएगा. मोलनुपिराविर (Molnupiravir) ब्रांड इस हफ्ते बाजार में उतरने के लिए तैयार है.
कैसे इस्तेमाल होगी Covid एंटीवायरल ड्रग
कंपनी के मुताबिक, मोलनुपिराविर 800 mg की डोज पांच दिन तक दिन में दो बार खानी है. किसी भी मरीज को ठीक करने के लिए 200 mg के 40 कैप्सूल खाने की जरूरत होती है. कई भारतीय फॉर्मास्युटिकल कंपनियां ओरल पिल बनाने की दौड़ में शामिल है. इनमें टॉरेंट फार्मा, सिप्ला, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, नैटको, माइलान और हेटेरो हैं. फिलहाल, दवा को कोविड-19 के एडल्ट मरीजों पर सीमित इमरजेंसी के लिए मंजूरी मिली है.
और कहां-कहां मिल चुकी है मंजूरी
अमेरिका और यूके में मोलनुपिराविर को कोविड-19 के कम संक्रमित मरीजों पर इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) और यूके मेडिसिन एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने इसे मंजूरी दी है. सिप्ला, सन फार्मा और डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज भी मोल्नुपिराविर (Molnupiravir) कैप्सूल लॉन्च करेगी. डॉ. रेड्डीज ने इसका ऐलान कर दिया है. वहीं, इसकी कीमत भी 35 रुपए प्रति कैप्सूल रखी गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इलाज का सबसे सस्ता विकल्प
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के मुताबिक, 'मॉलफ्लू (Molflu)' नाम से देश में कोरोना की दवा लॉन्च की गई है. कंपनी ने बताया कि इसका दाम सिर्फ 35 रुपए प्रति कैप्सूल है. अगले हफ्ते से मेडिकल स्टोरों पर मिलेगी. बता दें, डॉ.रेड्डीज एंटीवायरल ड्रग मोलनुपिराविर (Molnupiravir) को मॉलफ्लू (Molflu) ब्रांड नेम से बेचेगी. एक पत्ता 10 कैप्सूल का होगा. पांच दिन में 40 कैप्सूल के पूरे कोर्स पर 1,400 रुपए का खर्च आएगा. कोरोना वायरस के मरीजों के लिए यह इलाज का सबसे सस्ता विकल्प होगा.
10:26 AM IST