WHO की रिपोर्ट के अनुसार भारत में मलेरिया घटा, हर साल खर्च होते हैं इतने हजार करोड़
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 11 सबसे अधिक मच्छर जनित बीमारियों से प्रभावित देशों में भारत ही इकलौता ऐसा देश है जहां वर्ष 2017 में मलेरिया की बीमारी के मामलों में कमी आई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 11 सबसे अधिक मच्छर जनित बीमारियों से प्रभावित देशों में भारत ही इकलौता ऐसा देश है जहां वर्ष 2017 में मलेरिया की बीमारी के मामलों में कमी आई है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2017 में पूरी दुनिया के मलेरिया के मामलों में मात्र 04 फीसदी मामले ही पाए गए हैं. और मलेरिया की बीमारी के मामले में लगातार कमी आ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत हर साल लगभग 11640 करोड़ रुपये मलेरिया की रोकथाम के लिए खर्च करता है.
भारत में मलेरिया के मामलों में आई कमी
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मलेरिया पर 2016 में तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार 2016 में भारत में मलेरिया के मामलों में लगभग 24 फीसदी की कमी आई थी. सबसे अधिक कमी मलेरिया से सबसे अधिक प्रभावित राज्य उड़ीसा में दर्ज की गई. यहां मामलों में लगभग 40 फीसदी की कमी देखी गई.
मलेरिया के मामलों में कमी के ये रहे कारण
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में मलेरिया के मामलों में कमी के सबसे बड़े कारण रहे राजनीतिक इच्छाशक्ति, मलेरिया के मामलों से निपटने के लिए तकनीकी लोगों की टीम तैयार करना जिन्होंने सही तरीके से कदम उठाए और मलेरिया से निपटने के लिए आवश्यक फंड उपलब्ध कराया जाना.