बापू की जयंती पर AIR INDIA ने दी अनोखी श्रद्धांजलि, प्लेन पर खींचा पोट्रेट
एयर इंडिया ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरबस 320 (Airbus 320) की टेल पर महात्मा गांधी का पोट्रेट पेंट कर उन्हें याद किया.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने राष्ट्रपिता को कुछ अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. एयर इंडिया ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरबस 320 (Airbus 320) की टेल पर महात्मा गांधी का पोट्रेट पेंट कर उन्हें याद किया. देशभर में आज विभिन्न जगहों पर बापू को याद किया गया.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले देशभर में गांधी जयंती के मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी (Narendra modi) ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. राजघाट के बाद पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट पहुंचे और देश के पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया.
राजघाट में पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और हरदीप पुरी ने भी राष्ट्रपिता को उनकी 150वीं जयंती पर नमन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष राजघाट पर आयोजित प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बापू की समाधि पर पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.
ट्रेनों पर भी दिखेगी तस्वीर
जल्द ही ट्रेनों पर भी आपको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीरें दिखेंगी. वेस्टर्न रेलवे ने हाल ही में महालक्ष्मी EMU वर्कशॉप द्वारा एक रेक पर चित्रों और स्लोगनों के माध्यम से MahatmaGandhi की 150thBirthAnniversary पर उनके स्वच्छता के संदेशों को दर्शाया है. मुंबई सबअर्बन में चलने वाली इन ट्रेनों से रोज लाखों यात्री यात्रा करते हैं. रेलवे इन ट्रेनों के जरिए लोगों तक महात्मा गांधी के संदेश पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.