LPG सिलेंडर की सप्‍लाई (LPG Cylinder delivery) का तरीका बदलने वाला है. सिलेंडर की होम डिलीवरी 1 नवंबर से OTP के जरिए होगी. तेल कंपनियां LPG सिलेंडर का नया डिलिवरी सिस्टम (Delivery System) लागू करने वाली हैं. इस सिस्टम में अब सिर्फ बुकिंग कराने भर से काम नहीं चलेगा. यानि जब डिलीवरी मैन घर पहुंचेगा तो उसको OTP बताना होगा तभी सिलेंडर मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी तेल कंपनियों ने गैस चोरी रोकने और सही ग्राहकों की पहचान के लिए नई व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है. इस प्रोसेस को Delivery Authentication Code (DAC) कहा गया है. तेल कंपनियां DAC को सबसे पहले 100 स्मार्ट शहरों में शुरू करेंगी. इसके लिए दो शहरों में पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है.

सिलेंडर बुकिंग के बाद ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कोड आता है. डिलीवरी पर्सन को कोड दिखाने के बाद ही सिलेंडर की डिलीवरी हो रही है. जब तक यह कोड नहीं बताएंगे तब तक डिलिवरी पूरी नहीं होगी और स्टेट्स पेंडिंग में ही रहेगा.

अगर ग्राहक का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी पर्सन एक ऐप के जरिए इसे Real time अपडेट भी कर पाएगा और कोड जनरेट करेगा. यानि डिलिवरी के वक्त आप उस ऐप की मदद से अपना मोबाइल नंबर डिलिवरी ब्वॉय के जरिए ही अपडेट करा सकते हैं. ऐप के जरिए Real time बेसिस पर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा. इसके बाद उसी नंबर से कोड भी जनरेट करने की सुविधा होगी.

Zee Business Live TV

गलत जानकारी के कारण उनके गैस सिलेंडर की डिलीवरी बंद हो सकती है. 100 स्मार्ट शहरों के बाद यह दूसरे शहरों में भी लागू होगा. यह सिस्टम कमर्शियल सिलेंडरों के लिए काम नहीं करेगा.