543 लोकसभा सीटों के लिए अप्रैल और मई में चुनाव हैं और विश्व के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश में मतदान से लेकर मतगणना तक पूरी प्रक्रिया में पूरा विश्व साक्षी बने, इसके लिए कई टूर ऑपरेटर्स (Tour Operators) ने इलेक्शन के लिए पैकेज ऑफर किया है. इससे देश-विदेश से टूर ऑपरेटर्स को इंक्वायरी भी मिल रही है. उनके बिजनेस में उछाल आया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय से भारत आकर इस महापर्व को देखने के लिए आमंत्रण दिया गया था और इसके लिए विदेश मंत्रालय को हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा गया था. इससे विदेशी लोग भी सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश के चुनावी महापर्व को देख सकें और जानकारी प्राप्त कर सकें और भारत में होने वाली निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया की जानकारी लेकर अपने अपने देशों में बता सकें. 

 

विदेशी मेहमानों को लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आमंत्रण को लेकर अक्षर ट्रैवेल्स के चेयरमेन मनीष शर्मा का कहना है की उनके द्वारा इस तरह स्पेशल टूर पैकेज पहली बार साल 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान लॉन्च किया गया था. उसके बाद वर्ष 2014 में भी इलेक्शन के दौरान भी इसी तरह का टूर पैकेज बनाया गया था, जिसको काफी अच्छा रिस्‍पांस मिला था. लगभग 5500 लोगों ने इस पैकेज का लाभ लिया था.

जी बिजनेस की लाइव स्‍ट्रीमिंग देखें यहां : 

उन्‍होंने बताया कि वहीं इस बार स्वयं ही विदेशी मेहमानों को आमंत्रण दिया गया है. इस बात से यह तय है की इस बार और अच्छा रिस्‍पांस मिलेगा और इसके तहत पिछले 6 महीने से अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग पैकेज बनाकर कई देशों के मेहमानों को ऑफर किया गया है. भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को देखने के लिए बड़े पैमाने पर इंक्वायरी आ रही है. इस बार लगभग 10000 से ज्यादा विदेशी मेहमानों के भारत आकर चुनाव के साक्षी होने की सम्भावना है 

शर्मा ने कहा कि भारत में आयोजित लोकसभा चुनाव से पहले का माहौल, रैलियों, रैलियों के रंग, नेताओं की सभाएं और बाकी प्रक्रिया विदेशी मेहमानों के लिए किसी उत्‍सव से कम नहीं है. वहीं टूर ऑपरेटर्स भी विदेशी मेहमानों के भारत आने से अपने व्यापार में काफी तेजी देख रहे हैं.