Lok Sabha Speaker Election: आ गया फैसला...एक बार फिर ओम बिड़ला होंगे लोकसभा के अध्यक्ष
Om Birla Vs K Suresh: लोकसभा स्पीकर पद का फैसला आ चुका है. ओम बिड़ला को ध्वनिमत से 18वीं लोकसभा का नया स्पीकर चुना गया.
Om Birla Vs K Suresh: लोकसभा स्पीकर पद का फैसला आ चुका है. ओम बिड़ला को ध्वनिमत से 18वीं लोकसभा का नया स्पीकर चुना गया. अध्यक्ष चुने जाने के बाद पीएम मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी उन्हें आसन तक लेकर पहुंचे. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत से उन्हें विजयी घोषित किया. बता दें कि ओम बिड़ला बीजेपी के पहले ऐसे नेता हैं, जो दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष पद पर आसीन हुए हैं. उनसे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ लगातार दो बार स्पीकर रहे हैं.
पीएम ने दी बधाई
स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. राहुल गांधी भी उनसे मिलने पहुंचे और हाथ मिलाया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं. इसके लिए आपको और इस पूरे सदन को बहुत-बहुत बधाई. पीएम ने कहा कि आपने आज इतिहास रचा है. आप पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद इस पद पर दोबारा आए हैं. आपसे पहले बलराम जाखड़ को दोबारा स्पीकर बनने का मौका मिला था.
आपका अनुभव काम आएगा
ज्यादातर स्पीकर या तो चुनाव नहीं लड़े या जीतकर नहीं आए. आप जीतकर आए और नया इतिहास रचा. आपका अनुभव हमारे काम आएगा. पीएम ने कहा कि ओम बिड़ला के नेतृत्व में ही हमने पुरानी से नई संसद में एंट्री ली. संसद के डिजिटिलाइजेशन में भी उनकी भूमिका रही. जी20 देशों के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आपके नेतृत्व में हुआ. यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.
ये बोले राहुल और अखिलेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस मौके पर राहुल गांधी ने भी ओम बिड़ला को बधाई दी और कहा कि ये सदन देश की जनता की आवाज है. सरकार के पास राजनीतिक ताकत है. लेकिन विपक्ष भी जनता की आवाज है. यह जरूरी है कि जनता के बीच विश्वास बना रहे. मुझे विश्वास है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने का मौका देंगे. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि आपको नए और पुराने सदन का 5 साल का अनुभव है. हम उम्मीद करते हैं कि विपक्ष की आवाज दबाई नहीं जाएगी और न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई की जाएगी.
11:47 AM IST