Lok Sabha Speaker Election: ओम बिड़ला या के.सुरेश, कौन बनेगा लोकसभा अध्यक्ष? फैसले का दिन आज
एनडीए की ओर से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला का और इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस सांसद के सुरेश आमने सामने होंगे. आज अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच पहला शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है.
![Lok Sabha Speaker Election: ओम बिड़ला या के.सुरेश, कौन बनेगा लोकसभा अध्यक्ष? फैसले का दिन आज](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/06/26/183410-birla-vs-k-suresh.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Om Birla Vs K Suresh: लोकसभा स्पीकर को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्ष के बीच में किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में एनडीए और विपक्षी दल की ओर से लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन दाखिल कर दिया गया है. एनडीए की ओर से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला का और इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस सांसद के सुरेश आमने सामने होंगे. आज अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच पहला शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है.
बता दें कि स्वतंत्र भारत में लोकसभा स्पीकर पद के लिए केवल तीन बार 1952, 1967 और 1976 में चुनाव हुए हैं. अब ये चौथी बार है जब इस मामले में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष आमने सामने होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही एनडीए में शामिल सहयोगी दलों के अन्य नेता लोकसभा में ओम बिड़ला को स्पीकर चुनने का प्रस्ताव रखेंगे. राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी समेत सरकार के कई दिग्गज इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.
पीएम मोदी ओम बिड़ला के नाम का रखेंगे प्रस्ताव
बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले उन नवनिर्वाचित सांसदों का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा जाएगा जिन्होंने अब तक सदन की सदस्यता की शपथ नहीं ली है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नए लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम मोदी द्वारा रखे गए प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. इसके बाद जदयू नेता व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह लोकसभा अध्यक्ष के लिए ओम बिड़ला का नाम प्रस्तावित करेंगे और रालोद सांसद राजकुमार सांगवान इसका समर्थन करेंगे.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिड़ला का नाम प्रस्तावित करेंगे जिसका समर्थन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव सदन में रखेंगे, जिसका समर्थन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा.
एनडीए में शामिल अन्य घटक दलों की बात करें तो शिवसेना नेता व केंद्रीय मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जद(एस) नेता व केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, टीडीपी नेता व केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायडू, अपना दल (एस) नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, एसकेएम से इंद्र हंग सुब्बा के अलावा केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, एसपी सिंह बघेल एवं अन्नपूर्णा देवी लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सदन में ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखेंगी और एनडीए के अन्य नेता इन प्रस्तावों का समर्थन करेंगे.
विपक्ष ने भी तैयार की रणनीति
वहीं, विपक्ष ने भी अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है. विपक्षी गठबंधन की तरफ से शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के अरविंद सावंत अध्यक्ष के पद के लिए के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव सदन में रखेंगे, जिसका आरएसपी नेता एन.के. प्रेमचंद्रन समर्थन करेंगे. सपा सांसद आनंद भदौरिया भी के. सुरेश का नाम प्रस्तावित करेंगे जिसका समर्थन कांग्रेस सांसद तारिक अनवर करेंगे. एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले भी के. सुरेश का नाम प्रस्तावित करेंगी, जिसका समर्थन द्रमुक सांसद कनिमोझी करुणानिधि करेंगी.
अगर लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर मतदान होता है और विपक्ष दल मत विभाजन की मांग करता है तो ज्यादा संभावना इस बात की है कि यह मतदान कागज की पर्ची द्वारा करवाया जाएगा. हालांकि सदन में संख्या बल की बात करें तो एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर ओम बिड़ला का आसानी से चुनाव जीतना तय माना जा रहा है, लेकिन भाजपा इस जीत को बड़ी जीत में बदलना चाहती है. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद परंपरा के मुताबिक, सदन के नेता (प्रधानमंत्री) और विपक्ष के नेता नए स्पीकर को उनके आसन तक लेकर जाएंगे. इसके बाद सदन में सभी दलों के नेता अपनी-अपनी बात रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद अपने मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्रियों का परिचय सदन से कराएंगे.
ओम बिड़ला और के सुरेश के बारे में जानें
बता दें कि ओम बिड़ला का ताल्लुक राजस्थान के कोटा से है. उन्होंने कोटा बूंदी लोकसभा सीट से तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीता है. बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजन को 41974 वोटों से शिकस्त देकर वह लगातार तीसरी बार संसद पहुंचे हैं. साल 2003 अब तक कोई भी चुनाव हारे नहीं हैं. वहीं विपक्षी नेता के सुरेश की बात करें तो उनका पूरा नाम कोडिकुन्निल सुरेश है. के सुरेश दलित नेता हैं और आठ बार के सांसद हैं. वे अब तक सिर्फ दो बार चुनाव हारे हैं. के सुरेश को 2009 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री बनाया गया था. वे 2012 से 2014 तक राज्य मंत्री रहे. साल 2018 में संगठन की जिम्मेदारी दी गई और केरल कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया.
09:59 AM IST