उत्तर प्रदेश में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की सीट बचाने में सफल दिख रहे हैं. शुरुआती रुझानों में अखिलेश आजमगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव (निरहुआ) से 11000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले चुनाव में जीते थे मुलायम

लोकसभा चुनाव 2014 में अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. वो इस लगभग 63204 वोटों से जीते थे. ऐसे में अखिलेश यादव का इस सीट पर बढ़त बनाए रखना सपा के लिए काफी राहत की बात है.

सपा व बसपा ने किया था गठबंधन

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी ने बसपा से गठबंधन किया था. इसके बावजूद भाजपा उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. BJP यूपी में  50 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है.

भाजपा का दिल्ली में शानदार प्रदर्शन

दिल्ली की सातों सीटों पर एक बार फिर भाजपा काफी मजबूत दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली की तीन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं सबसे बड़ी चौकारी वाली बात ये है कि दिल्ली में कांग्रेस लड़ाई में ही नहीं दिखाई दे रही है.

इतने वोटों से आगे चल रहे भाजपा प्रत्याशी

नार्थ वेस्ट दिल्ली से भाजपा के हंसराजहंस आम आदमी पार्टी के गुगन सिंह से लगभग 2000 वोटों से आगे हैं. जबकि दक्षिण दिल्ली सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राघव चड्ढा से 3600 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी तरह पश्चिमी दिल्ली से BJP के प्रवेश वर्मा आम आदमी पार्टी के बलबीर सिंह जाखल से 3300 वोटों से आगे चल रहे हैं.

उत्तराखंड में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन

उत्तराखंड में इस बार BJP पिछली बार के अपने प्रदर्शन को दोहराने की तैयारी में हैं. शुरूआती रुझानों में उत्तराखंड की 05 सीटों में से 5 सीटों पर रुझान आने शुरू हो गए हैं. इन पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे हैं.