Coronavirus mahamari पर नियंत्रण के लिए उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) फिर से Lockdown में जा रहा है. शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक राज्य में लॉकडाउन यानि तालाबंदी रहेगी. इस दौरान सिर्फ दूध, फल-सब्‍जी, दवा समेत दूसरे जरूरी सामान की दुकानें और अस्पताल खुले रहेंगे. बाकी सभी चीजों पर पाबंदी रहेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के आदेश के मुताबिक Covid 19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और संचारी रोगों (इंसेफेलाइटिस (encephalitis), मलेरिया (Malaria), डेंगू (Dengue) और कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.

ये रहेगा बंद

आदेश के मुताबिक, इस दौरान प्रदेश में सभी दफ्तर, शहरी और ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. हालांकि जरूरी सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर (Corona warrior), सफाई कर्मी और डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी. रेलगाड़ियों का आवागमन भी पूरी तरह जारी रहेगा. वहीं रेल से आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए बस की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी.

हवाई सेवा जारी रहेगी

उत्तर प्रदेश में सभी घरेलू और अंतररष्ट्रीय हवाई सेवाएं जारी रहेंगी. ऐसे यात्रियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. मालवाहक वाहनों के आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी. राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर ट्रैफिक जारी रहेगा. इनके किनारे स्थित पेट्रोल पंप और ढाबे खुले रहेंगे. तीन दिवसीय स्वच्छता और सैनिटाइजेशन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे.

Zee Business Live TV

ट्रेनें चलेंगी

ट्रेनों का संचालन होता रहेगा. ट्रेन से आने वाले मुसाफिरों के आने-जाने के लिए बसों का इंतजाम यूपी स्टेट परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा. स्टेशन आने-जाने में लगी बसों को छोड़कर यूपी रोडवेज की बसों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

घर-घर जांच

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19/संचारी रोग सर्विलांस टीम के जरिए हरेक घर में रहने वाले सभी सदस्यों की मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्विलांस का अभियान जारी रहेगा. सभी औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे.

बता दें कि Unlock-1 और 2 में सरकार ने तमाम रियायतें दे दीं, जिसके बाद से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में अब तक 31,156 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 1188 नए मामले सामने आए. प्रदेश में अबतक 845 लोगों की मौत हो चुकी है.